व्हाट्सएप एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जिसको लगभग एक महीने में 700 मिलियन यूज़र्स प्रयोग करते हैं। व्हाट्सएप ने अभी जल्द ही अपने कुछ प्रयोगकर्ताओं के लिए वाइस कॉलिंग फ़ीचर शुरु किया है। व्हाट्सऐप सभी एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए वाइस कॉलिंग शुरु करने वाली है। यदि आप एंड्रॉयड फ़ोन नहीं प्रयोग करते हैं तो आपको थोड़ा और इंतिज़ार करना पड़ सकता है।
तब तक व्हाट्सएप यूज़र्स नीचे बताये गये चरणों को पूरा करके वाइस कॉलिंग फ़ीचर एक्टीवेट कर सकते हैं। यदि आप सभी चरण पूरा करने के बाद भी वाइस कॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि यह सेवा कुछ समय के लिए बंद हो। ऐसी स्थिति में आप अगले कुछ दिनों में पुन: प्रयास कर सकते हैं।
Steps to Activate WhatsApp Voice Calling
ध्यान दीजिए वाट्सऐप फ़्री वाइस कॉलिंग को प्रयोग करने के लिए आपको सभी चरण सावधानी पूर्वक पूरे करने होंगे।
1. सबसे पहले व्हाट्सएप का सबसे नया वर्ज़न डाउनलोड कीजिए। आपके स्मार्टफ़ोन पर व्हाट्सएप का कम से कम वर्ज़न 2.12.14 इंस्टाल करना चाहिए।
2. इतना करने के बाद उस मित्र से अपने नम्बर पर व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहिए जिसके पास इसकी सुविधा पहले से एक्टिव हो।
3. जब आपका दोस्त आपको कॉल करे तो तुरंत कॉल का जवाब देने से पहले थोड़ी देर इंतज़ार करें। इसके बाद उस व्हाट्सएप वाइस कॉल को काट दें।
4. इसके बाद आपके व्हाट्सएप में तीन टैब दिखने लगेंगी। जो क्रमश: कॉल्स, चैट्स और कॉन्टैक्ट्स होती हैं।
क्या आप व्हाट्सऐप वाइस कॉलिंग को शुरु कर पायें हैं? हमें अपनी प्रतिक्रिया टिप्पणियों द्वारा पहुँचायें।
document.title = “Enable WhatsApp Voice Call in Hindi”;
whatsapp voice calling download, whatsapp voice calling feature spotted in yet another leak, whatsapp voice calling release date, whatsapp voice calling news, whatsapp voice call beta, whatsapp voice call app, whatsapp voice call service, whatsapp voice call apk, whatsapp voice call download, whatsapp voice call release date, whatsapp voice call beta, whatsapp voice call app, whatsapp voice call service, whatsapp voice call apk, whatsapp voice call free, whatsapp voice call 2014