Google Blogger पर ads.txt का इस्तेमाल करने के लिए नोटिस आ रहे हैं। अगर आपका ब्लॉग Google AdSense से लिंक नहीं है तो यह नोटिस आपको भी आया होगा, नहीं तो आगे आएगा। ब्लॉग डैशबोर्ड पर अगर आपने ब्लॉग को ऐडसेंस से लिंक किया है तो Ads.txt फाइल खुद बन जाएगी, वरना आपको बनानी पड़ेगी।
Ads.txt क्या है
What is Ads.txt in Hindi?
Ads.txt (Authorized Digital Sellers) ब्लॉग पब्लिशर्स को विज्ञापन स्पेस खरीदने और बेचने में होने वाली धोखाधड़ी से बचाती है।
इस फाइल में उन विज्ञापन पब्लिशर अकाउंट (Ad publisher accounts) की सूची होती है, जिनके साथ ब्लॉग मालिक काम करता है। इसलिए अगर आपकी वेबसाइट पर किसी ऐसे विज्ञापन पब्लिशर अकाउंट से विज्ञापन लगे हो और जिसकी जानकारी ads.txt फाइल में न दी गई हो तो Google AdSense के मामले में कमाई नहीं होती है। यही वजह मुख्य वजह है कि आपको अब Google Blogger में भी ads.txt फाइल बनानी पड़ेगी।
- ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल है तो दुबारा खुलवाने के उपाय
- ऐडसेंस कमाई बढ़ाने के 50 टिप्स
- ऐडसेंस रेवेन्यू बढ़ाने के बेसिक और एडवांस टिप्स
ब्लॉग पर Ads.txt है या नहीं
Is ads.txt implemented on my blog?
अगर आपने अपने Blogger डैशबोर्ड से ही AdSense के लिए आवेदन किया था या फिर आपने विज्ञापन लगाने के लिए जोड़ा था, तब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे अधिकतर मामलों में Blogger ads.txt खुद बना देता है। अगर आप जानना चाहते हैं आपके ब्लॉग में ads.txt है या नहीं तो आपको वेब ब्राउजर में ads.txt को खोलना होगा। इसके लिए उदाहरण है –
https://taknikdrashta.com/ads.txt
अगर ads.txt बनी होगी तो कुछ तरह दिखेगी।
उदाहरण में मेरे ब्लॉग लिंक को अपने ब्लॉग लिंक से बदलना मत भूलें।
अगर ब्लॉग पर ads.txt खोलने पर 404 Error आती है फिर आपको ads.txt बनानी पड़ेगी।
Blogger पर ads.txt फाइल कैसे बनाएं
Steps to Create and Manage Ads.txt on the Blogger
1. Blogger डैशबोर्ड पर पहले ब्लॉग चुनें
2. फिर उसकी Settings > Search preferences > Monetization > Custom ads.txt पर जाएं
3. यह सेटिंग Disabled मिलेगी। Edit लिंक पर क्लिक करें।
4. Enable custom ads.txt content? में YES विकल्प चुनें।
5. नीचे एक बॉक्स खुल जाएगा। उसमें Google AdSense डैशबोर्ड पर दी हुई एक लाइन को कॉपी करके यहाँ पेस्ट करना है।
अगर आप एक से अधिक ऐड पब्लिश अकाउंट से ऐड्स लगाते हैं तो उन्हें अगली लाइन में पेस्ट करना होगा।
6. अब Save changes बटन पर क्लिक करें। इसके बाद custom ads.txt बन जाएगी। जिसे आप अपने ब्लॉग यूआरएल पर खोलकर देखकर सकते हैं।
https://www.myblog.com/ads.txt
उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। आप Blogger पर ads.txt enable करके अपनी AdSense earnings को जारी रख सकेंगे।
ब्लॉगर के बारे में अन्य नई जानकारी
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन मन्मथ नाथ गुप्त और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर …. आभार।।
बहुत बहुत शुक्रिया
गूगल के नए नियमों के अनुसार जो ब्लाग ads.txt नहीं जोड़ेंगे, उनकी अर्निंग शो नहीं होगी। इस बारे में हिंदी में ये आपकी इकलौती पोस्ट है। आभार।
Sir mere blog Ko check karke bataiye ki is par ads placement Sahi hai kya. Adsense disapproved to nhi hoga na.
मुझे तो सेटअप ठीक लग रहा है!
जि हाँ में भी सेट अप हि करता हूँ
Nice Blog Brother ,
I am Always support you .Plz support me
If U want Read New Lasted Tech Trick find out tech Blog u can learn more about tech Jugaad zxtechnoworld_blogpsot_com
thank you for this nice info
धन्यवाद, विनय। इतना सरल तरीका बताने के लिए। मेरे ब्लॉग पर यह फ़ाइल बनी हुई हैं।