सिर्फ़ अपनी साइटों पर ही गूगल विज्ञापन दिखाएँ

विज्ञापन

साइट अथराइज़ेशन / Site Authorization का विकल्प गूगल ऐडसेंस में पहले से मौजूद है यानि आप सिर्फ़ मनचाही साइटों पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा मिल जाती है। ऐसा करने आपकी ऐड यूनिट का दुरुपयोग होने की सम्भावना बिल्कुल समाप्त हो जाती है।

AdSense - Authorizing your sites

गूगल ऐडसेंस में साइट्स को कैसे अथराइज़्ड करते हैं?

AdSense – Authorizing your sites

  • गूगल एडसेंस खाते में प्रवेश करें
  • ऊपर दायीं ओर दिये गियर आइकन पर क्लिक करने सेटिंग्स का विकल्प चुनें
  • अब बायीं ओर खुलने वाली साइडबार में “एक्सेस और अथराइज़ेशन”/ Access and authorization पर क्लिक कीजिए
  • यहाँ आपको एक “साइट्स अथराइज़्ड टू शो ऐड्स” / Sites authorized to show ads चेक बॉक्स दिखेगा। जिस पर क्लिक करके आप मनचाही साइटों अथराइज़्ड कर सकते हैं। सिर्फ़ इन्हीं साइटों पर लगे विज्ञापनों से आपको आमदनी होगी।

इस सेटिंग को पूरी तरह प्रभावी होने में लगभग 48 घंटे लगते हैं।

उन साइटों का क्या, जो अथराइज़्ड साइटों की सूची में नहीं होती हैं?

What happens to sites that I don’t authorize?

यदि कोई व्यक्ति आपकी ऐड यूनिट किसी दुर्भावना से अपनी साइट पर लगाकर उस पर फर्जी क्लिक करता है। तो इन क्लिक के लिए विज्ञापन प्रदाता से पैसे चार्ज नहीं किये जायेंगे या दूसरे शब्दों में विज्ञापन पर क्लिक होने से आपको कोई आमदनी नहीं होगी और न ही फर्जी क्लिक होने के कारण आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद होगा।

Keywords: Authorise sites to display ads, Authorize sites to display ads, Authorize Sites To Display AdSense Ads, Using the AdSense Access and Authorization Feature, Why should I Authorize my site in Google AdSense, Authorizing and Claiming AdSense Sites, Sites authorized to show ads – advantages and disadvantage, Find out who else is displaying your Google AdSense ads, Why you should use AdSense Access & Authorization feature

Previous articleप्रोफ़ेशनल ब्लॉगिंग, कमाई और समाज का नज़रिया
Next articleतकनीक द्रष्टा – मेरा 11 साल का ब्लॉगिंग अनुभव
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here