It is great to put AdSense ad unit after post title and at the start of article. This way ad unit gets more visibility i.e. more chances to get click when right advertisement appear. No technical expertise is required to show ad units below post title. If you use this method ad unit will appear only on post page and it will not be required to place ad unit in each post manually. Here is the way how to make it possible. Easiest method on the internet is here for you.
ब्लॉग पोस्ट के शुरुआत में ऐडसेंस की यूनिट को लगाकर आप अपनी कमाई की सम्भावानाओं को विस्तार दे सकते हैं। इस लेख में आपको पोस्ट पेज पर शीर्षक के नीचे और लेख की शुरुआत के मध्य ऐडसेंस विज्ञापन दिखाने के लिए क्या करना है यह बताया जा रहा है। यह विधि बहुत साफ़ सुथरी है इसके लिए आपको अपनी पोस्ट में ऐडसेंस कोड को बार-बार नहीं डालना होगा। हिंदी भाषा के ब्लॉगरों के लिए ऐडसेंस खाता उपलब्ध होने से अनेक नये ब्लॉगर प्रयोगकर्ताओं के पास ऐडसेंस उपलब्ध हो गया है और सभी ऐड यूनिट को उन जगहों पर लगाना चाहते हैं जहाँ पर क्लिक की सम्भावना सर्वाधिक हो, यानि ऐड पाठक को 100% स्पष्ट हो।
आइए जानते हैं कि आप कैसे विज्ञापन को पोस्ट की शुरुआत में दिखा सकते हैं।
1. ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाकर ब्लॉग की टेम्पलेट सेटिंग्स (Template tab) पर जाइए
2. अब एडिट एचटीएमएल (Edit HTML) पर क्लिक कीजिए
3. अब टेम्पलेट कोड में इस <data:post.body/> कोड को खोजिए
4. यह कोड जितनी बार मिले उसके ऊपर ऐड यूनिट कोड को नीचे दिए कोड के साथ मिलाकर पेस्ट कर दीजिए।
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'> //Put Ad Unit Code Here to Show Ads Above posts </b:if>
नोट:
1. यदि आप ऐडसेंस ऐड यूनिट बनाने के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके पोस्ट पढ़ें।
2. यदि यह कोड आप टेम्पलेट में नहीं सहेज पा रहे हैं तो यहाँ क्लिक करके पोस्ट पढ़ें।
ऐसा करने विज्ञापन केवल ब्लॉग पोस्ट खोलने पर ही दिखेगा। ब्लॉग के होमपेज या अन्यत्र कहीं भी नहीं दिखेगा।
5. अब अपने टेम्पलेट में किए बदलाव को सहेज (Save) दीजिए
इसके बाद अपने ब्लॉग की कोई भी पोस्ट खोलिए और जाँचिए कि विज्ञापन दिख रहा है अथवा नहीं। नयी ऐड यूनिट बनाने पर विज्ञापन दिखने में समय लग सकता है।
यदि अभी भी किसी प्रकार की समस्या है तो आप कमेंट कर सकते हैं।
add adsense below post title, how to put google adsense below post title, how to add adsense to blogger post, how to add adsense in between posts, how to put adsense in blogger post, how to put adsense after post title, how to place adsense below post title