इंटरनेट मार्केटिंग की दुनिया में आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क के बीच संतुलन बना पाते या नहीं! आप अगर बहुत मेहनत करते हैं, तो आपको स्मार्ट वर्क भी आना चाहिए। स्मार्ट वर्क आपकी मेहनत को नया रंग देता है। ऐडसेंस पब्लिशर्स के रूप में यही बात लागू होती है। आप ऐडसेंस से एक क्लिक में 50 डॉलर तक कमा सकते हैं। आपको यक़ीन नहीं हो रहा है ना! तो आइए जाने कैसे?
एक प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर दिन रात कड़ी मेहनत करके बढ़िया कंटेंट लिखता है और ट्रैफ़िक पाने के सम्भव उपाय करता है, ताकि उसके ब्लॉग पर लगे विज्ञापनों से उसकी अच्छी कमाई हो सके। अगर आप ट्रैफ़िक बढ़ाने के सरल तरीकों को अनदेखा करते हैं, तो आपका ऐडसेंस रेवेन्यू इसी वजह से धीमा बढ़ या फिर घट रहा है।

इसलिए आज आपको हम ट्रैफ़िक बढ़ाने के वो तरीके बताएंगे जिससे आप स्मार्ट वर्क करके ऐडसेंस से एक क्लिक में 50 डॉलर तक कमाकर अपनी कमाई बढ़ा सकें।
पढ़िए – AdSense CPC बढ़ाने के तरीके
लम्बे कीवर्ड का लाभ – एक क्लिक में 50 डॉलर कमाएँ
आप जानते हैं कि टारगेटेड ट्रैफ़िक के ज़रिए आप और ज़्यादा ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। जब आप अच्छा सीपीसी देने वाले कीवर्ड चुनते हैं, तो समय के साथ-साथ आपका ऐडसेंस रेवेन्यू बढ़ता जाता है।
लांग टेल कीवर्ड की सहायता से आप सर्च इंजन में ऊपर आ सकते हैं। साथ ही साथ ये लांग टेल कीवर्ड्स आपको टारगेट ट्रैफ़िक दिलाने बहुत काम के साबित होते हैं।
लांग कीवर्ड जिस पर आपको ज़्यादा सीपीसी मिले उसे खोजना आना चाहिए। जब आप ये काम करना सीख लोगे तो आप ऐडसेंस कमाई ज़्यादा कर पाओगे। यानि आपको एक क्लिक में 50 डॉलर तक मिल जाएंगे। यह सब आपके ब्लॉग नीश पर आधारित होगा। इसके बारे में आगे पढ़िए।
HitTail _ हिटटेल एक ऐसा टूल है, जो आपकी वेबसाइट का ब्लॉग ट्रैफ़िक एनालाइज़ करके आपको बेहतरीन लांग टेल कीवर्ड सजेस्ट करता है ताकि आपके ब्लॉग पर और सार्थक बन सके।
इसके अगले स्टेप आप SEMRUSH के बारे में जानेंगे। यह टूल इतना बेहतरीन है कि कुछ सेकेंड में आपको ज़्यादा सीपीसी देने वाले लांग टेल कीवर्ड की लिस्ट बनाकर आपको दे देगा।
पढ़िए – किसी टॉपिक पर लांग टेल कीवर्ड ढूँढ़ने वाले टूल्स
SEMRUSH- ज़्यादा सीपीसी देने वाले कीवर्ड सर्च करना
SEMRUSH अपने आपमें एक अनोखा टूल है, जो बहुत ही काम के फ़ीचर्स देता है। इस लेख में आपको ज़्यादा न पढ़वाते हुए बस काम की जानकारी दूँगा। इस लेख का उद्देश्य कि आपको बताया जाए कि SEMRUSH का प्रयोग करके आप ज़्यादा सीपीसी देने वाले लांग टेल कीवर्ड कैसे सर्च करें?
इस टूल को प्रयोग करने पहले आपको थोड़ी तैयारी रखनी पड़ेगी।
– कीवर्ड की लिस्ट बनाने के लिए एमएस एक्सेल या गूगल स्प्रेडशीट
– SEMRUSH एकाउंट
– अपने टॉपिक पर लिखे जाने वाले हाइ और मीडियम अथॉरिटी ब्लॉग्स के लिंक
SEMRUSH एकाउंट में लॉगिन कीजिए, और अपने डोमेन नेम (अपना या किसी और का) को लांग टेल कीवर्ड के लिए सर्च या इंटर कीजिए।

अगले पेज पर जाने के बाद आपको ऑर्गैनिक कीवर्ड्स पर क्लिक करके पूरी लिस्ट (फ़ुल रिपोर्ट) खोल लेनी है। इसके बाद आप टेक प्रिव्यू को ट्रैफ़िक दिलाने वाले कीवर्ड की लिस्ट देखेंगे।
सीपीसी के अनुसार कीवर्ड सोर्ट करें
आप आपको इस लिस्ट को ज़्यादा सीपीसी के हिसाब से अरेंज यानि सोर्ट करनी है। ताकि आपको अधिक अर्निंग देने वाले कीवर्ड ऊपर आ जाएं।
आपको देखकर बहुत आश्चर्य होगा ऐडसेंस पर आपको अधिक सीपीसी दिलाने वाले कीवर्ड ज़्यादातर लांग टेल हैं। इसमें पहला कीवर्ड देखिए उस पर एक क्लिक में 50 डॉलर तक मिलता है। शायद आपको आपके ब्लॉग टॉपिक पर 50 डॉलर या उससे अधिक सीपीसी देने वाले कीवर्ड मिल जाएं।

इसके बाद आपको इस कीवर्ड को कॉपी करके एक्सेल शीट में सेव करते जाएँ।
इसी तरह आप दूसरे डोमेन के लिए ज़्यादा सीपीसी देने वाले कीवर्डों की सूची बना लीजिए।
चूँकि आप ब्लॉग टॉपिक के हिसाब से लांग टेल कीवर्ड ढूँढ़ रहे हैं, इसलिए आपके ब्लॉग की रैंक अच्छी हो जाएगी और आपकी साइट पर उन कीवर्ड को फ़ॉलो करता हुआ ज़्यादा ट्रैफ़िक भी आएगा। इस सरल से तरीके से आप ऐडसेंस रेवेन्यू को बहुत तेज़ी से बढ़ा सकते हैं।
आपको लिस्ट बनाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि आपको अमेरिका से ट्रैफ़िक ज़्यादा मिले। नहीं तो इस नुस्खे को आज़माने के बाद भी आपका सपना अधूरा रह जाएगा।
पढ़िए – वर्डप्रेस ब्लॉग पर सर्च इंजन फ़्रेंडली कंटेंट कैसे लिखें
SEMRUSH एक बहुत अच्छा सर्च इंजन मार्केटिंग टूल है, और आपको जल्द से जल्द इसका फ़ायदा उठाना आना चाहिए।
अगर आप किसी दूसरे टूल द्वारा लांग टेल कीवर्ड सर्च करते हैं तो इसके बारे में हमारे पाठकों को ज़रूर बताएँ।
बहुत अच्छा प्रयास है आपका। लेकिन थोड़ा और विस्तार (Detail) से समझाएंगे तो बेहतर होगा। मैं भी अपने ब्लॉग yogeshsahuddn blogspot com पर टैफिक बढ़ाना चाहता हूं। खैर, फिर भी आपने जो जानकारी यहां दी है। काफी अच्छी है। धन्यवाद
आपको SEMRUSH की साइट पर सारी जानकारी मिल जाएगी
बहुत अच्छी जानकारी, ऐसे कुछ मुफ्त टूल की जानकारी दें !
बहुत अच्छी जानकारी!
आपका प्रयास सराहनीय है विनय जी.
Please YouTubers ke liye ye bataiye ki kis tarah se jo bhi video bnaya gya uske liye sahi keywords mil payen jo views ke sath achchha cpc bhi de. Thank you
Very useful information for bloggers, Many Thanks,