ऐडसेंस रिपोर्ट – महत्वपूर्ण शब्द और उनके मतलब

विज्ञापन

ऐडसेंस अकाउंट बनाने के बाद भी अनेक ब्लॉगर्स ऐडसेंस रिपोर्ट से सम्बंधित शब्दों का मतलब नहीं समझ पाते हैं। जिसकी वजह से वे ऐडसेंस डैशबोर्ड पर होने वाली एक्ट्विटी को नहीं समझ पाते हैं और अपनी ऐडसेंस अर्निंग को नहीं बढ़ा पाते हैं। ऐडसेंस से अच्छी कमाई करने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप ऐडसेंस अकाउंट से जुड़े एक-एक शब्द को बारीक़ी से समझें। जिससे आप ऐडसेंस से जुड़ी हर टर्मिनोलॉजी को जानकर आप ऐडसेंस से अधिक से अधिक कमाई करने की रणनीति बना सकें और ख़ुद आसान ज़रिया निकाल सकें।

ऐडसेंस रिपोर्ट और ग्लॉसरी
AdSense Glossary in Hindi

ऐडसेंस रिपोर्ट के ज़रूरी शब्द और उनके मतलब

आइए ऐडसेंस रिपोर्ट में आने वाले महत्वपूर्ण शब्दों का परिचय प्राप्त करें।

1. एस्टीमेटेड अर्निंग / Estimated Earnings

आप महीने भर (आज, कल, 7 दिन और 28 दिन) में ऐडसेंस ऐड पर होने वाले क्लिक्स से जितना कमाते हैं, गूगल द्वारा उसका सत्यापन किया जाता है और गलत क्लिक और इम्प्रेशंस से कमाई गयी आमदनी को निकाल दिया जाता है। ऐडसेंस द्वारा असत्यापित कमाई / Unverified earnings को एस्टीमेटेड अर्निंग कहा जाता है।

2. फ़ाइनलाइज़्ड अर्निंग / Finalized Earnings

महीने के अंत में ऐडसेंस ऐड पर हुए सही क्लिक्स और इम्प्रेशंस / Verified clicks and impressions से हुई कमाई जो आपको ऐडसेंस देने के लिए निर्धारित करता है, फ़ाइनलाइज़्ड अर्निंग कहलाती है।

3. पेज व्यू / Page view

ऐडसेंस रिपोर्ट में एक पेज जिस पर विज्ञापन लगा हो, यदि वह एक बार देखा जाये तो एक पेज व्यू होता है। भले ही उस पेज पर तीन ऐड यूनिट लगी हों।

4. ऐड इम्प्रेशंस / Ad impressions

एक ऐड इम्प्रेशन तब माना जाता है जब एक विज्ञापन आपकी साइट पर दिखता है। गूगल ऐड विभिन्न फ़ार्मेट में होता है और हर फ़ार्मेट में दिखने वाले विज्ञापनों की संख्या अलग होगी।

5. क्लिक / Click

एक सामान्य ऐड के लिए, जब कोई यूज़र उस पर एक क्लिक करे तो उसे एक क्लिक माना जाता है। जबकि लिंक ऐड यूनिट में दिखाई देने वाले टेक्स्ट लिंक पर क्लिक करके फिर खुलने वाले पेज पर दिखने वाले लिंक पर क्लिक करें तब एक क्लिक माना जाता है।

6. पेज सीटीआर / Page CTR

जितने ऐड क्लिक हुए हों यदि आप उस संख्या हो पेज व्यूज़ (संख्या) से भाग दे दें तो आपको पेज क्लिक थ्रू रेट मिल जाता है।

पेज सीटीआर = क्लिक्स / पेज व्यूज़

उदा० के लिए, यदि 250 पेज व्यूज़ होने पर यदि 2 क्लिक मिलें, तो ऐड यूनिट सीटीआर 0.8% होगा।

7. सीपीसी / CPC

एक ऐड यूनिट पर एक क्लिक होने पर आप जितना कमाते हैं उसे सीपीसी या क्लिक थ्रू रेट कहते हैं। सीपीसी विज्ञापन करने वाला निर्धारित करता है इसलिए हो सकता है कि विज्ञापन पर हुए दो क्लिक पर आपको अलग-अलग कमाई हो। कुछ विज्ञापन प्रदाता ऐड सीपीसी कम रखते हैं तो कुछ अधिक रखते हैं।

8. सीटीआर / CTR

विज्ञापनों पर हुए क्लिक की संख्या को इम्प्रेशंस, व्यूज़ या क्वेरीज़ (की संख्या) से भाग देने पर क्लिक थ्रू रेट प्राप्त होता है।

सीटीआर = (क्लिक्स / इम्प्रेशंस, व्यूज़ या क्वेरीज़ की संख्या) * 100%

उदा० के लिए, यदि 1000 पेज व्यूज़ पर आपको 7 क्लिक मिलते हैं तो सीटीआर 0.7% होगा।

9. पेज आरपीएम / Page RPM

1000 पेज व्यूज़ होने पर आप जितना कमाते हैं तो उसे पेज आरपीएम कहते हैं।

पेज आरपीएम = (एस्टीमेटेड अर्निंग / पेज व्यूज़ संख्या) * 1000

उदा० के लिए, यदि आप 25 पेज व्यूज़ होने पर $0.15 कमाते हैं तो पेज आरपीएम $6.00 होगा।

10. ऐड के प्रकार / Ad type

गूगल विज्ञापनों के विभिन्न प्रकार होते हैं जो आपकी साइट और रिपोर्ट में दिख सकते हैं। विज्ञापनों के प्रकार हैं – टेक्स्ट, इमेज, रिच मीडिया, फ़्लैश, वीडियो, ऐनीमेटेड इमेज, ऑडियो और लिंक यूनिट।

आप ऐड यूनिट बनाते समय मनचाहा ऐड टाइप चुन सकते हैं या किसी पहले से बनी यूनिट में ऐड टाइप बदल सकते हैं।

11. ऐड सीटीआर / Ad CTR

सामान्य विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन क्लिक थ्रू रेट किसी ऐड पर हुए क्लिक्स की संख्या को ऐड इम्प्रेशंस से भाग देने पर प्राप्त होता है।

ऐड सीटीआर = क्लिक्स / ऐड इम्प्रेशंस

उदा० के लिए, यदि आपकी साइट पर 1000 ऐड इम्प्रेशंस हों और उस पर 5 क्लिक हुए हों तो ऐड सीटीआर 0.5% होगा।

12. बिड टाइप / Bid type

विज्ञापन प्रदाता द्वारा जिस बिड से आपकी साइट पर लगे विज्ञापन पर आपको रुपये अदा करता है।

सीपीसी / CPC – Cost per click
सीपीएम / CPM – Cost per thousand impressions
एक्टिव व्यू सीपीएम / Active View CPM – Active View Cost per Thousand impressions
सीपीई / CPE – Cost per engagement

13. कवरेज / Coverage

कम से कम एक ऐड दिखे उतने ऐड रिक्वेस्ट का प्रतिशत कवरेज कहलाता है। सामान्यत: कवरेज से आप पता कर सकते हैं कि कहाँ ऐडसेंस कहाँ टारगेटेड विज्ञापन नहीं दिखा पा रहा है।

कवरेज = (ऐड रिक्वेस्ट जिनसे ऐड दिखते हैं / कुल ऐड रिक्वेस्ट)*100

उदा० के लिए, यदि आपने एक पेज पर 3 ऐड यूनिट लगा रखी हैं, तो इससे 3 ऐड रिक्वेस्ट होंगी। यदि स्थिति यह हो कि दो यूनिट विज्ञापन दिखायें और एक यूनिट विज्ञापन न दिखाये तो पेज का कवरेज 66.67% होगा।

इसलिए आपको ऐडसेंस डैशबोर्ड पर कवरेज पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।

यदि आप ऐडसेंस रिपोर्ट से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण शब्दों से परिचित होना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके देखिए

Keywords: help with adsense, adsense help center, adsense help blog, sign up adsense, adsense glossary, adsense content, adsense ad formats, adsense program policies, contact adsense support, adsense glossary, contact adsense support, adsense content, adsense publishers, adsense filtering, adsense webinars, adsense contact number, adsense terminology

Previous articleऐडसेंस विज्ञापन न दिखने पर क्या करें
Next articleएक क्लिक में फ़ालतू ईमेल से छुटकारा पाने का तरीक़ा
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here