विज्ञापन

दोस्तों, पिछले आर्टिकल में मैंने ब्लॉगर्स को 18% जीएसटी देने की बात बताई थी। कई ब्लॉगर्स ऐडसेंस इनकम कर रहे हैं, वो जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने और जीएसटी रिटर्न भरने को लेकर परेशान हैं। उनके मन में प्रश्न है कि ऐडसेंस इनकम पर जीएसटी देना है या नहीं। इसके अलावा एफ़िलिएट मार्केटिंग वाले ब्लॉगर्स भी थोड़ा कंफ़्यूज़ दिख रहे हैं। आइए इस बारे में कम शब्दों में सॉलिड बात करते हैं।

ऐडसेंस इनकम पर जीएसटी कब देना है?

When to Pay GST on AdSense Income?

अगर अपने ऐडसेंस अकाउंट बनाते समय पेमेंट रुपये में लेने का विकल्प डालें और आपके खाते में गूगल ऐडसेंस से आने वाली इनकम रुपये में आए। न कि डॉलर से कनवर्ट होकर रुपये में तभी आपको 18% जीएसटी देने के लिए बाध्य हैं। यानि अगर आप डॉलर में कमा रहे हैं तो आपकी ऐडसेंस इनकम पर 18% जीएसटी नहीं लगेगा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा और रिटर्न नहीं भरना होगा।

भले ही आपको ऐडसेंस इनकम साल में एक बार क्यूँ न मिलती हो, पर आपको हर तीन महीने में एक जीएसटी रिटर्न भरना होगा।

भारतीय ब्लॉगर्स पर जीएसटी

लेकिन एक बात स्पष्ट कर दूँ, जिनके एकाउंट में इनकम डॉलर में आकर रुपये कनवर्ट हो रही है, उनको घबराने की ज़रूर नहीं है, उन्हें एक्सपोर्ट ऑफ़ सर्विसेज के नियम अनुसार छूट मिलेगी, पर जीएसटी रिटर्न भरना ही होगा।। छूट सिर्फ़ 20 लाख तक है, उसके ऊपर ऐडसेंस इनकम पर 18% जीएसटी देना ही पड़ेगा।

वेबहोस्टिंग सर्वर इंडिया में है तो जीएसटी देना होगा

एक्सपोर्ट ऑफ़ सर्विसेज के नियम से छूट भी तभी मिलेगी जब आपका साइट की वेब होस्टिंग सर्वर इंडिया में न हो। अभी शुरुआत है, इसलिए जिन ब्लॉगर्स ने इंडियन सर्वर खरीदें हैं वो यूएस सर्वर पर वेबसाइट ट्रांसफर यानि माइग्रेट कर सकते हैं। वरना ऐडसेंस इनकम पर जीएसटी देने को तैयार रहिए। स्मार्ट बने तो जुर्माना अलग देना होगा।

इसी तरह आप बाक़ी ऐड नेटवर्क के लिए भी यह नियम लागू होता है।

एफ़िलिएट मार्केटिंग में 18% जीएसटी कब लगेगा

When to Pay GST on Affiliate Marketing Income?

एफ़िलिएट मार्केटिंग करने वाले अधिकतर ब्लॉगर्स इंडिया और विदेशों में एफ़िलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं। अगर आप सिर्फ़ विदेशी एफ़िलिएट मार्केटिंग करते हैं तब तो जीएसटी देने से बच जाएंगे, पर जीएसटी रिटर्न भरना पड़ेगा। लेकिन अगर भारतीय कम्पनियों के लिए एफ़िलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं तब आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराके 18% जीएसटी देना ही देना होगा। बचने का कोई रास्ता नहीं है। अमेज़ॉन.इन, फ़्लिपकार्ट, ब्लूहोस्ट.इन, होस्टगेटर.इन आदि से होने वाली कमाई पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

चूँकि ये कम्पनियाँ भारत में बिजनेस करती हैं, इसलिए एक्सपोर्ट ऑफ़ सर्विसेज का नियम नहीं लग पाएगा। अगर वह कम्पनी आपके राज्य में रजिस्ट्रर नहीं है।

आप जिन कम्पनियों के लिए एफ़िलिएटर्स हैं वो आपसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन नम्बर मांग रही हैं। अगर आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो वह 18% जीएसटी काटकर पेमेंट भेजेंगी। इस तरह आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन से बच सकते हैं, लेकिन सभी कम्पनियाँ ऐसा करेंगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है।

गेस्ट पोस्ट से कमाने वाले ब्लॉगर्स पर 18% जीएसटी कब लगेगा?

हममें से कुछ ब्लॉगर्स गेस्ट पोस्ट से कमाते हैं। इनका अपना एक नेटवर्क होता है। आप गेस्ट पोस्ट कर रहे हैं तो आप इस बारे में अच्छे से जानते होंगे। अगर आप गेस्ट पोस्ट करते हैं और आपको पेमेंट आपके राज्य से बाहर से आ रहा है तो भी 18% जीएसटी देना पड़ेगा। एक उदाहरण लेते हैं – मैं लखनऊ में रहता हूँ और अगर मुझे गेस्ट पोस्ट करने के लिए दिल्ली से पेमेंट मिलता है तो मेरे लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

अगर आप जीएसटी के लिए रजिस्ट्रकर करने के बारे में जानकारी पिछली पोस्ट में दी जा चुकी है।

क्या अभी भी आपके मन मे कोई प्रश्न है तो ज़रूर पूछ लें।

Previous article1 जुलाई 2017 से ब्लॉगर्स को जीएसटी रिटर्न भरना होगा
Next articleस्टार्टअप बिजनेस ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here