ऐडसेंस पब्लिशर टूलबार से परिचय

विज्ञापन

गूगल क्रोम से आपका ब्लॉग पढ़ने वालों संख्या ज़रूर अधिक होगी, क्योंकि आजकल एंड्रॉयड मोबाइल का चलना है। जिस पर गूगल क्रोम डिफ़ाल्ट में इंस्टाल मिलता है। अच्छी पर्फ़ार्मेंस के कारण लोग दूसरा कोई ब्राउज़र शायद ही पसंद करते हैं। हालांकि डेस्कटाप पर भी लोग गूगल क्रोम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें ज़रूरत के ज़्यादा एक्सटेंशंस फ्री में उपलब्ध हैं। ऐडसेंस पब्लिशर्स के लिए भी एक्सटेंशन – ऐडसेंस पब्लिशर टूलबार मौजूद जिस पर एक बार लॉगिन करने बाद होने वाली अर्निंग को देख सकते हैं।

ऐडसेंस पब्लिशर टूलबार
AdSense Publisher Toolbar

गूगल ऐडसेंस दुनिया भर के ब्लॉगर्स के बीच इस्तेमाल किया जाने बढ़िया मनीटाइज़ेशन प्रोग्राम है। नए ब्लॉगर्स ऐडसेंस ऐड लगाने के बाद बार बार डैशबोर्ड में लॉगिन होकर एडसेंस रेवेन्यू चेक करते रहते हैं। हालांकि शुरुआती दौर में मैंने भी ऐसा किया है। मुझे यक़ीन है आपमें से बहुत लोग आज भी यही काम कर रहे होंगे। आज हम आपको एक ऐसे क्रोम एक्सटेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके इस काम को आसान बना देगा और दो मिनट में रेवेन्यू डीटेल आपकी आंखों के सामने होगी।

आपको अपनी प्राइवेसी के बारे में घबराने की ज़रूरत नहीं, यह क्रोम एक्सटेंशन गूगल द्वारा ही जारी किया गया है।

ऐडसेंस पब्लिशर टूलबार

AdSense Publisher Toolbar
AdSense Publisher Toolbar Overview

यह गूगल टीम द्वारा जारी किया जाने वाला ऑफ़िशियल एक्सटेंशन है, जिसका नाम ऐडसेंस पब्लिशर टूलबार है। इसके प्रयोग से आप अपनी अर्निंग को झट से देख सकते हैं। इस टूलबार में आपको लिमिटेड फ़ीचर्स दिए गए हैं। लेकिन जितने भी हैं, सभी काम के हैं। आप इसमें आज का, बीते कल का, इस महीने का, पिछले महीने का और लाइफ़टाइम का रेवेन्यू देख सकते हैं। इसी में आपको टॉप 5 चैनेल या यूआरएल चैनेले के लिए, आज का, बीते कल का, पिछले सात दिन का, इस महीने का और पिछले महीने का रेवेन्यू देखा जा सकता है।

नए फ़ीचर्स

– गूगल डबलक्लिक फ़ॉर पब्लिशर्स, डबलक्लिक फ़ॉर ऐड एक्सचेंज और एनालिटिक्स में भी लॉगिन हुआ जा सकता है।
ऐड ओवरलेज़: आप देख सकते हैं, आपके ब्लॉग पर विज्ञापन कंटेक्स्चुअल या फिर इंट्रेस्ट बेस्ड सर्व किए जा रहे हैं।

Ad overlays settings
Ad overlays settings

लिमिटेंशंस

– एक समय पर एक एकाउंट से लॉगिन हो सकते हैं।
– पांच टॉप चैनेल ही दिखते हैं।

Attached accounts
Login into one account at a time

ऐडसेंस पब्लिशर टूलबार को प्रयोग करना आसान है, बस आपको इसे इंस्टाल करना है, अपने ऐडसेंस एकाउंट की एक्सेस देनी और आप टूलबार आइकन पर क्लिक करके रेवेन्यू चेक कर सकते हैं। यह रियल टाइम में आपकी अर्निंग दिखाता है, और इसके बस आपको एक क्लिक ही करना है।

प्रयोग करने के बाद यह टूलबार आपको बहुत पसंद आएगी। इसके साथ ही ऐडसेंस सम्बंधित 20 एप्प्स और टूल्स की जानकारी कीजिए। हमारे पाठकों के साथ आप अपने अनुभव ज़रूर शेअर कीजिए।

Previous articleहॉटलिंक प्रोटेक्शन के लिए .htaccess का प्रयोग
Next articleगूगल ऐडसेंस प्लगिन का प्रयोग और फ़ायदे
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here