बड़ी ख़ुशी की बात है कि गूगल ऐडसेंस अब हिंदी भाषा का समर्थन करता है। इसका अर्थ हुआ कि अब आप किसी भी हिंदी भाषा की साइट या ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते हैं। ब्लॉग से अच्छी कमाई के लिए आवश्यक है कि आप ब्लॉग में ठीक स्थान पर विज्ञापन लगायें जिसके लिए आपको किसी ऐड यूनिट को ब्लॉग के टेम्पलेट में बदलाव करके लगानी पड़ सकती है। लेकिन जब आप किसी ऐड यूनिट कोड को टेम्पलेट में किसी स्थान पर सहेजने का प्रयास करते हैं तो आप ऐसा नहीं कर पाते हैं और एक त्रुटि संदेश आ जाता है। कई ब्लॉगर जिन्हें तकनीकि ब्लॉगिंग अनुभव है, वे समस्या को झट से समझ जाते हैं और कोड में उचित बदलाव करके ऐड यूनिट कोड को ब्लॉगर टेम्पलेट में सहेज लेते हैं।
लेकिन नये व अतकनीकि ब्लॉगरों की सहायता के लिए यह पोस्ट काम हो सकती है। हम इस पोस्ट में आपको यह बतायेंगे कि किस प्रकार ऐडसेंस ऐड यूनिट को ब्लॉगर टेम्पलेट में स्थापित किया जा सकता है। ऐसा करना बेहद सरल है और इसमें कोई मुश्किल नहीं होती है।
इसके लिए नीचे दिये जा रहे चरणों को पूरा करके आप ऐसा कर सकते हैं –
1. सबसे पहले ऐडसेंस खाते में जाकर ऐड यूनिट का कोड प्राप्त करें।
2. अब ब्लॉग का टेम्पलेट ऐडिटर खोलें और उस स्थान पर जायें जहाँ आपको कोड जोड़ना है।
3. अब इस जगह पर ऐड यूनिट का कोड पेस्ट कर दीजिए। ऐडसेंस यूनिट कोड कुछ इस प्रकार का होता है –
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- Unit Name --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-xxxxxxxxxxxxx" data-ad-slot="xxxxxxxxxxx" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
– यदि आप इस कोड को टेम्पलेट में सहेजने का प्रयास करते हैं तो आप इस त्रुटि संदेश को देखते हैं।
4. ध्यान दीजिए जहाँ पर async लिखा है उसके स्थान पर async=”” करना है, जिससे आपका कोड इस प्रकार हो जायेगा।
<script async="" src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- Unit Name --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-xxxxxxxxxxxxx" data-ad-slot="xxxxxxxxxxx" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
अब आप ऐडसेंस ऐड यूनिट को ब्लॉगर टेम्पलेट में सहेज पाने में सक्षम हो जायेंगे।
किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए टिप्पणी या सम्पर्क प्रपत्र द्वारा संदेश भेज सकते हैं।
adsense friendly blogger template, adsense optimized blogger template, adsense ready blogger template, free adsense blogger template,