एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रमोशन ब्लॉग पर कैसे करें

विज्ञापन

आज ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना नई बात नहीं है। इसके लिए आप मेरे ब्लॉग को भी पढ़ते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए वाकई कमाया जा सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग में आप ब्लॉग नीश / Blog niche के अनुसार एक प्रोडक्ट चुनते हैं, उसके बारे में लोगों को जागरुक करते हैं, और जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तब आपको रेफरल कमीशन / Referral commission मिल जाता है। इस पोस्ट में एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रमोशन / Affiliate product promotion करने की जानकारी देंगे। अगर आप भी एफ़िलीएट मार्केटिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग पर मौजूद आर्टिकल्स आपकी मदद करेंगे।

आप अमेजान और फ्लिपकार्ट जैसे दूसरे और भी कई एफिलिएट कार्यक्रमों से जुड़ें। इसके अतिरिक्त आप पीपीसी मार्केटिंग और और ईमेल मार्केटिंग से जैसे प्रोमोशनल नेटवर्क भी प्रयोग करें। आज के लेख में आपको एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अधिक कमाने का अवसर मिलेगा।

एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रमोशन

एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रमोशन ब्लॉग पर

Affiliate Product Promotion Through A Blog

1. रिव्यू पोस्ट

Write a review post

आप एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट करने हेतु रिव्यू पोस्ट लिखें। इसे पढ़कर ब्लॉग पाठकों को उस प्रोडक्ट की जानकारी मिलती है, वो समझ पाते हैं कि उन्हें यह प्रोडक्ट क्यों खरीदना चाहिए। रिव्यू पोस्ट लिखते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए –

– रिव्यू में सच्ची बात लिखनी चाहिए। आपको उस प्रोडक्ट की अच्छी बातों के साथ-साथ उसकी कमियां भी बतानी चाहिए। अच्छा रिव्यू तभी होता है, जब बात खासियत और खामी दोनों पर की जाए। आप प्रोडक्ट के चित्र और सभी काम की जानकारियां देकर प्रोडक्ट रिव्यू बेहतर से बेहतर लिखें।

– आप जब प्रोडक्ट रिव्यू लिखते समय अपने अनुभव को पाठकों के साथ बांटें। अक्सर लोग उस प्रोडक्ट से जुड़ा आपका वास्तविक अनुभव जानना चाहते हैं।

– उन प्रोडक्ट को रिव्यू करें, जो आपने खुद इस्तेमाल किए हों।

2. ब्लॉग पोस्ट द्वारा प्रमोशन

Affiliate product promotion through blog posts

अपनी ब्लॉग पोस्ट में प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक डालकर प्रमोशन करना अच्छी बात है। आप जब ऐसा करें, पोस्ट को सिर्फ उसी विषय के इर्द गिर्द रखें। मान लीजिए आप नए वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए शेयर्ड होस्टिंग क्यों सही है, इस विषय लिख रहे हैं तब आप उसमें एक लाइन और लिखें – मैं आपको ब्लूहोस्ट शेयर्ड होस्टिंग लेने की सलाह देता हूँ। इस लाइन के ऊपर एफिलिएट लिंक लगा दें।

3. कैसे करें लेख

Write How-to posts

एफिलिएट प्रोडक्ट के प्रमोशन में “कैसे करें” वाले लेख बहुत कारगर हैं। यदि आपका प्रोडक्ट तकनीकी है और जिसे प्रयोग करने से पहले मदद लेख की आवश्यकता हो तो उसका टूटोरियल बनाकर प्रकाशित करें।

इस तरह लेख न केवल पाठकों के लिए मददगार हैं बल्कि सर्च इंजन रैंक बढ़ाने का काम भी करते हैं। मेरा अनुभव है कि “कैसे करें” विषय वाले लेख सर्च इंजन से काफी ट्रैफिक लाते हैं।

Affiliate Product Coupon Code

4. कूपन कोड का प्रयोग

Use coupon code to promote affiliate product

आप जानते हैं कि बड़ी बड़ी कम्पनियां कूपन कोड के जरिए छूट देकर प्रोडक्ट प्रमोशन करती हैं। इससे न केवल उनकी बिक्री बढ़ती है बल्कि अपने प्रतिस्पर्धी कम्पनियों से आगे जाने का अवसर मिलता है। जब कोई ग्राहक प्रोडक्ट खरीदते समय कूपन बॉक्स देखता है तो वह सर्च इंजन में उस प्रोडक्ट का कूपन कोड जरूर तलाश करता है। इससे आप हर बिक्री पर अच्छा कमीशन पा सकते हैं।

दिमाग में रहे कि आपको एफिलिएट लिंक पर कस्टमर से क्लिक करवाना है, इसलिए आपने कूपन कोड शेयर किया है। अगर कस्टमर ने बिना एफिलिएट लिंक पर क्लिक किए उसे प्रयोग कर लिया तो आपको बिक्री पर कमीशन नहीं मिलेगा।

लेकिन कुछ एक ऐसे भी एफिलिएट प्रोग्राम हैं जो कूपन कोड प्रयोग करके प्रोडक्ट बिकने पर भी कमीशन दे देते हैं। इसलिए ऐसी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं जिसमें हर महीने नए-नए कूपन कोड दिए जाते हों।

आपने भी जानते होंगे कि वेबसाइट कूपन कोड को देखने या प्रयोग करने के लिए आपसे किसी बटन या लिंक पर क्लिक करने को कहती होगी। इससे आपके वेब ब्राउजर में उसकी कूकीज बन जाती है और वह कई दिनों तक एक्टिव रहता है।

5. फीचर्ड पोस्ट

Set a featured post

आपको सभी तरह की पोस्ट पर पाठक चाहिए। ऑन-पेज एसईओ करने के अलावा पोस्ट को फीचर्ड भी सेट कर सकते हैं। जिससे अधिक से अधिक पाठक इसे पढ़ते हैं। वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों में ही फीचर्ड पोस्ट बनाने का विकल्प मौजूद है।

6. बैनर ऐड

Use banner ads to promote affiliate product

ऑर्गैनिक ट्रैफिक पाने वाले ब्लॉग्स पर बैनर ऐड्स कमाल कर दिखाते हैं। बैनर ऐड्स के साथ मेरा पसर्नल अनुभव बहुत अच्छा है। किसी बढ़िया बैनर ऐड को लगाकर जबरदस्त कमाई की जा सकती है। लेकिन आपको बहुत ज्यादा बैनर ऐड नहीं लगाने चाहिए। वरना पाठक कंफ्यूज हो जाते हैं।

कभी भी एक तरह के प्रोडक्ट के कई बैनर ऐड मत लगाएं। बैनर ऐड किसी सिफारिश की तरह होते हैं। जिन्हें देखकर पाठक नहीं समझ पाते कि वो किसे खरीदें। आप जिस टॉपिक पर लिख रहे हों उसी तरह के विज्ञापन लगाने चाहिए। मान लें आप वर्डप्रेस टिप्स पर ब्लॉग लिखते हैं तो आपको थीम्स, प्लगिंस, होस्टिंग और संबंधित चीजों के बैनर ऐड लगाने चाहिए।

अगर आपका ब्लॉग कई विषयों पर है, तो एडवांस ऐड प्लगिन से विज्ञापनों को प्रबंधित कर सकते हैं। जिसकी सहायता से आप कैटगरी और स्थान के अनुसार विज्ञापन दिखाये जा सकते हैं। आप विभिन्न बैनर ऐड्स की ए/बी टेस्टिंग करके परिणाम स्वयं जांच सकते हैं।

Affiliate Product Promotion -Points to be noted

ध्यान देने की बात

This point to be noted, my readers!

अपने रिव्यू या ब्लॉग पोस्ट की जगह सदा प्रोडक्ट लैंडिंग पेज / Product landing page का लिंक ही देना चाहिए। जो कि सिर्फ़ प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने उद्देश्य से बनाए जाते हैं। इसलिए ये कहीं ज्यादा अच्छे होते हैं। जब आप प्रोडक्ट लैंडिंग पेज को लिंक करने से आपकी आमदनी रॉकेट से तेज भागेगी।

यह काम जरूर करें

You must complete these tasks

  • प्रोडक्ट लिंक को सफल ब्लॉग पोस्ट में लिंक करें
  • प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारी पर एक या अधिक पोस्टें लिखें
  • वीडियो रिव्यू तैयार करें
  • प्रोडक्ट नए फीचर्स और अपडेट के बारे में पोस्ट लिखें
  • प्रोडक्ट के अलावा और क्या विकल्प हैं इस पर भी पोस्ट लिखें
  • एक जैसे कई प्रोडक्ट से तुलना करते हुए पोस्ट लिखें
  • आपने एक प्रोडक्ट की जगह दूसरा प्रोडक्ट क्यों चुना इस पर एक पोस्ट लिखें
  • रिसोर्स पेज बनाएं
  • लिस्ट पोस्ट बनाकर प्रोडक्ट को शामिल करें
  • प्रोडक्ट गिवअवे / Giveaway दें
  • प्रोडक्ट की कूपन कोड वाली पोस्ट बनाएं

आप भी हमें कोई टिप्स दे सकते हैं कि आपने किस तरह अपने प्रोडक्ट एफिलिएट लिंक से पैसे बनाए।

अगर आपको लेख पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया पर शेअर करें।

Previous articleसेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस गूगल ब्लॉगर से अच्छा क्यों है?
Next articleवर्डप्रेस इंस्टाल करने के बाद 10 जरूरी सेटिंग्स करें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

2 COMMENTS

  1. मैने भी ऐसा ही एक ब्लॉग शुरु किया है जिसमें मै लोगों को रोजाना का जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में बताने की कोशिश करता हूं.. मेरा ब्लॉग है – बनिये की राय
    ब्लॉग का एड्रेस है – mereerai.blogspot.in
    फेसबुक पेज है – बनिये की राय
    एक बार उस पर भी नज़र डाले और कमियां बताने का कष्ट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here