एलेक्सा रैंक, महत्व और इसे सुधारने का रहस्य

विज्ञापन

हम आज बात करेंगे एलेक्सा रैंक (Alexa rank) के बारे में मुझे उम्मीद है कि आपने इसके बारे में कुछ-न-कुछ सुन रखा होगा क्योंकि जब Website traffic की बात आती है तो इसका ज़िक्र करना ज़रूरी हो जाता है। वेबसाइट ट्रैफ़िक का मतलब है कि आपकी साइट दिन में कितनी बार देखी जाती है और इसमें परिवर्तन की दर क्या रहती है। एलेक्सा रैंक के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि यह क्या बला है, इसका आपके ब्लॉग या साइट से क्या लेना देना है, इस पर किस प्रकार और कितना ध्यान देना चाहिए, या इस पर ध्यान देने से भविष्य में कोई लाभ है भी या नहीं। मैं आज इन्हीं रहस्यों पर से पर्दा उठाने की कोशिश करूँगा। इसकी सहायता से अपने ब्लॉग की Current performance को आप समझकर भविष्य में अपने High Blog Traffic खींच पायेंगे।

Increase Alexa Rank in Hindi

Alexa Internet, Inc ki History

एलेक्सा इंटरनेट इनकॉर्पोरेटेड (Alexa Internet, Inc.) ने 1996 में इंटर सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider) के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ की थी। एलेक्सा ने Alexa rank की शुरुआत की थी जिसको लाखों वेबमास्टरों (Webmasters) ने पूरी दुनिया में कोई वेबसाइट कितना ट्रैफ़िक पाती है, उस पर पाठकों की भीड़ कितनी है, इसके आधार पर रैंकिंग दी। यह सब एक तहलके की तरह हुआ, Google and Yahoo जैसी दिग्गज कम्पनियों ने भी Alexa Stats पर अपना भरोसा जताया और इसी के आधार पर शुरुआती दौर में वेबसाइटों और ब्लॉगों (Websites and blogs) को महत्व भी दिया।

एलेक्सा रैंक – Alexa Rank Ki Jankari

एलेक्सा के अनुसार, Alexa rank Internet पर लाखों प्रयोगकर्ताओं  द्वारा देखी जानी वाली वेवसाइट व ब्लॉगों (Websites and blogs) का अनकी लोकप्रियता के अनुसार Specific traffic rank तैयार करती है। यह एलेक्सा रैंक तीन महीने के Traffic analysis के बाद निश्चित की जाती है। Alexa Rank दिखाते समय देखा जाता है, आपकी वेबसाइट पर प्रतिदिन कितने पेज देखे जाते हैं और आपके ब्लॉग पर कितना Blog traffic रहता है।

Alexa rank के लिए किसी वेबसाइट पर तीन माह में देखे गये पेजों और पाठकों की संख्या का औसत लिया जाता है।

तीन माह के बाद, तात्कालिक और पुरानी एलेक्सा रैंकिंग (Alexa rank) की तुलना करके ट्रैफ़िक में दर्ज़ हुए परिवर्तनों को दिखाया जाता है, सलाना यही क्रम बार-बार दोहराया जाता है। जैसा कि SEO (Search engine optimization) की जानकारी से पता चलता है कि अधिक पाठकों की संख्या जुटाने के लिए आपकी साइट को लोकप्रिय होना ही चाहिए, एलेक्सा इसका पैमाना या मापदण्ड है। आप इस बात में कभी विश्वास करें या न करें Internet पर लोकप्रियता एक स्पर्धा ही है, इस स्पर्धा में आपकी जीत तय करने में एलेक्सा एक महत्वपूर्ण भूमिका रखती है।

यदि आप कोई पोर्टल चलाते हैं या फिर कोई E-commerce वेबसाइट तो Alexa rank यह साबित करती है कि आपके ग्राहकों का आप पर कितना विश्वास है। इससे हटकर यदि आप कोई अपनी साइट या ब्लॉग चलाते हैं तो एलेक्सा रैंक अधिक होने से आपको विज्ञापनों पर प्रति क्लिक अधिक मूल्य मिलने की अधिक सम्भावना रहती है।

ब्लॉग की एलेक्सा रैंक देखना

अपने ब्लॉग या साइट की एलेक्सा रैंक जाँचने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें। वहां Enter a webmaster. Example: site.com वाले बॉक्स में Website URL का भरकर Find बटन पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर उस बेबसाइट की पूरे आंकड़े दिखा दिए जाएंगे।

Check Your Website’s Rank

Find alexa rank

यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पे पाठकों की भीड़ कम है तो आपकी एलेक्सा रैंक पर विश्वास जताना थोड़ा कठिन हो जाता है। लेकिन जैसे ही एलेक्सा रैंक (Alexa rank) एक लाख नज़दीक पहुँचने लगती है और फिर उससे भी कम हो जाती है तो किसी भी वेबमास्टर (Webmaster) का भरोसा आप जीत सकते हैं। Alexa rank 1,00,000 से कम होगी तो बेहतर होगी, यह ठीक उसी प्रकार से है कि सबसे अधिक नम्बर लाने वाला छात्र ही एक/पहली रैंक प्राप्त करता है, एलेक्सा अपने इम्तिहान में अंकों को नहीं आपके ब्लॉग पाठकों की संख्या को आँकती है।

Alexa Rank Badhane Ke Tips

आशा करता हूँ कि एलेक्सा का असर आपके दिलो-दिमाग़ पर छा गया होगा और अब आप इसे बढ़ाने के नुस्खों पर विचार कर रहे होंगे। चलिए इस विषय में मैं आपको दो चार टिप्स दे ही डालता हूँ आप भी क्या याद करेंगे 😛

1. अपने Internet browser – Internet Explorer, Mozilla Firefox, Google Chrome etc. Alexa toolbar Install कीजिए। इसे Alexa: http://www.alexa.com पर मुफ़्त प्राप्त किया जा सकता है।
2. अपने पाठकों को इस टूलबार के बारे में बताइए और उन्हें इसके प्रयोग के लिए प्रोत्साहित कीजिए
3. अपनी साइट व ब्लॉग पर अच्छे और जानकारी भरे लेख लिखिए ताकि आपकी साइट पर पाठकों की संख्या बढ़े
4. ब्लॉग पर Comments के लिए भी मित्रों से अनुरोध कीजिए
5. ब्लॉग को Social media profiles के साथ जोड़िए अर्थात्‌ अपनी प्रोफ़ाइल बनाते समय अपने ब्लॉग व साइट की जानकारी दीजिए

अगली कड़ी में इस विषय में अधिक जानकारी के साथ उपस्थिति दूँगा। इसलिए अगली कड़ी पढ़ने ज़रूर आयें।

आज मैंने आपको एक नया Assignment दे डाला है क्योंकि बहुत से पाठक इस काम में जुटने ही वाले हैं।

यदि आपको पोस्टें पसंद आ रही हैं तो हमसे गूगल प्लस और फेसबुक पर जुड़िए।

›› SEO (Search Engine Optimization) सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Keywords: Alexa internet, Alexa ranking, improve Alexa rank, boost traffic, Alexa traffic ranking, boost Alexa ranking, Google, Yahoo, Page rank

Previous articleब्लॉगर एट्रीब्यूशन में कॉपीराइट संदेश दिखाना
Next articleब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट और कमेंट का बैकअप लीजिए
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here