यूँ तो ब्लॉगर प्लेटफ़ार्म (Blogger template) बहुत ही सरल है और आसानी से समझ आ जाने वाला है लेकिन हाल ही ब्लॉगर द्वारा अचानक किये गये कई महत्वपूर्ण परिवर्तनों के अंतर्गत कई विकल्प विस्थापित कर दिये गये हैं। जिसमें से एक महत्वपूर्ण विकल्प है अपने ब्लॉगर के चालू टेम्पलेट का बैकअप (Backup of Current template) लेना ताकि किसी परिवर्तन से आयी त्रुटि की स्थिति में उसे पुन: स्थापित किया जा सके। आजकल ब्लॉगर मित्र अपने टेम्पलेट में परिवर्तन करके बहुत ही लाभप्रद विजेट (Useful widget) का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अंजाने में हुई किसी त्रुटि के कारण ब्लॉगर टेम्पलेट बिगड़ जाता है ऐसी स्थिति में उस त्रुटि को खोज पाना बहुत सरल नहीं होता है। सबसे अच्छा उपाय है अपने टेम्पलेट का बैकअप (Blogger template’s backup) लेकर रख लेना और इसे लेने में भी कोई ज़्यादा समय नहीं लगता है कुछ एक मिनट से भी कम समय लगता है। ब्लॉगर के टेम्पलेट का बैकअप लेने के चरण को सहजता के लिए चित्रित (Pictorial tutorial) कर दिया गया है ताकि आप आसानी से नेवीगेट (Navigate) कर सकें।
ब्लॉगर टेम्पलेट या डिज़ाइन का बैकअप लेकर नया टेम्पलेट अपलोड करना