ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग (गूगल ब्लॉगर) पर आईपी एड्रेस बैन करना

विज्ञापन

Block/Ban IP Address on BlogSpot/Google Blogger: अगर ब्लॉगर अपनी सिक्योरिटी मेज़र्स पर ध्यान दे तो यह बहुत ही अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म हो सकता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ब्लॉगर सिक्योरिटी के मामले में बहुत बढ़िया है। भई गूगल की सिक्योरिटी के बारे में कौन प्रश्न उठा सकता है? जबकि ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर जाने वालों की संख्या बहुत बढ़ रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस पर क्लिक बॉम्बिंग और कंटेंट की चोरी बहुत हो रही है। जबकि कुछ ब्लॉगर्स अभी भी ब्लॉगर को प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने क्लिक बॉम्बर्स के खिलाफ़ कई प्रकार की सुरक्षा इंतजाम कर लिए हैं। क्या आप भी ऐसे स्पैमर्स के खिलाफ़ जुगाड़ लगाना चाहते हैं? इस लेख में हम आपको इसका एकदम सरल उपाय बता रहे हैं। इसका उपाय आईपी एड्रेस बैन करना है।

—- यह विधि अब काम नहीं करती है —-

ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर आईपी एड्रेस ब्लॉक करना

आइपी एड्रेस बैन करना

हमें कब आईपी एड्रेस बैन करना चाहिए

कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर किसी पाठक को बैन नहीं करना चाहेगा, लेकिन कुछ परिस्थितियाँ बन जाती हैं कि हमें यह क़दम उठाना पड़ जाता है। ऐसा तब होता है जब कोई अनचाहा पाठक बार बार आपके ब्लॉग पर ग़लत काम करने लगता है। ताकि शांति से अपना काम करते रहा जाय।

आपको पता होना चाहिए कि इस उपाय को करने के बाद भी स्पैमर्स आपका ब्लॉग प्रॉक्सी के ज़रिए एक्सेस कर सकते हैं। प्रॉक्सी वेबसाइट उन साइटों को खोलने की सुविधा देता है जो आपकी आईपी या आपके देश में किसी कारण से प्रतिबंधित हों।

ब्लॉगर पर आईपी एड्रेस बैन करने की विधि

जब आप फ़ैसला कर ही लें कि आपको किसी आईपी पर अपना ब्लॉग नहीं खुलने देना चाहते हैं। इसके आपको आगे दिए निर्देशों का पालन करना होगा।

1. टूलेटर / Toolator पर जाइए

2. अपना खाता बनाइए और ईमेल पता वेरीफ़ाइ करिए

टूलेटर रजिस्ट्रेशन

3. इसके बाद आपको आईपी ब्लॉक करने वाली स्क्रिप्ट इंस्टाल करनी होगी

4. इस काम को करने के लिए आपको वेबसाइट कोड चाहिए

टूलेटर आइपी बैन करने वाली स्क्रिप्ट

5. इस स्क्रिप्ट को कॉपी करके ब्लॉगर के एक एचटीएमएल विजेट में डालकर सेव कर दीजिए

6.अब आप जिस आईपी से आने वाले विजिटर से परेशान हो रहे हों उससे ब्लॉकर सकते हैं, इसके लिए आपको टूलेटर पर वह आईपी भरके सेटिंग्स सेव करनी होंगी।

टूलेटर पर आइपी बैन का विकल्प

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. टूलेटर सिर्फ़ तीन आईपी क्यों बैन करता है?

ऐसा उनकी पॉलिसी के अनुसार है। अगर आप तीन से अधिक आईपी बैन करना चाहते हैं तो आपको नया अकाउंट बनाना होगा।

2. क्या आईपी बैन करने का कोई और रास्ता भी है?

जी हाँ, पहले एक PHP Script थी जो इस फ़ंक्शन को स्पोर्ट करती थी। लेकिन उसका Source Code न होने के कारण अब टूलेटर ही एक मात्र रास्ता है।

3. क्या आइपी एड्रेस को बैन करना गूगल के नियम और अनुबंध को प्रभावित करता है?

जी नहीं, ब्लॉगर पर अनचाही आईपी एड्रेस बैन करना मान्य है, क्योंकि ऐसा करके आप अनचाहे विजिटर्स को ब्लॉग से दूर रखा जाता है।

अगर आप भी किसी आईपी एड्रेस से कोई परेशान हैं तो इस तरीक़े को आज़माकर अपनी शांति का रास्ता निकाल लीजिए।

Previous articleटॉप 10 हिन्दी ब्लॉगर – साल 2009
Next articleDISQUS पर AKISMET API KEY प्रयोग करके स्पैम कमेंट्स से बचें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here