बैंक मित्र बनकर कमाई करने की जानकारी

विज्ञापन

ऑनलाइन कमाई के साथ-साथ ऑफ़लाइन कमाई के बारे में भी थोड़ी चर्चा होनी चाहिए। इस मैं आज आपको ऐसा कमाई का रास्ता बता रहा हूँ जिससे आप कम से कम 30 हज़ार रुपये तक काम सकते हैं। आपने जनधन योजना के बारे में तो सुना ही है, यह काम उसी से जुड़ा हुआ है। बस आपको किसी बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र (एससीए) से मिलकर बैंक मित्र बनना होगा। इस काम को करने में ज़िम्मेदारी के साथ-साथ मज़ा और कमाई भी है।

बैंक मित्र बनकर कमाई

बैंक मित्र बनने के लिए योग्यता

कोई भी भारतीय नागरिक बैंक मित्र बनने के लिए पात्र है। इसके अलावा सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, शिक्षक, सेना के व्यक्ति योग्य माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टोरे (केमिस्ट शॉप), किराने की दुकान, पेट्रोल पंप स्टेशन, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ स्टेशन, जन सेवा केंद्र आदि भी बैंक मित्र हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नज़दीकी बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र जाएं।

बैंक मित्र क्या करता है?

१. आप बैंक या वयम टेक, फिया ग्लोबल, ऑक्सीजन, सहज जैसी कम्पनी से जुड़कर बैंक मित्र बनना होगा।

२. इसके लिए ऑफ़िस बनाना होगा, जिसके बाहर आपको बैंक का बोर्ड लगाना होगा।

३. थोड़ा सा प्रमोशन करके आप आराम से ऑफ़िस से काम करके पैसा कमा सकते हैं।

बैंक मित्र क्या क्या करता है?

१. खाता आवेदन और खाता संबंधित अन्य फ़ॉर्म भरवाना। जैसे – खाते खोलना, जमा करना, निकासी करना, आरडी बनना, एफ़डी बनाना, करेंसी की जांच, बीमा करना आदि जो काम एक बैंक करती है।

२. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बचत और अन्य सुविधाओं के बारे लोगों को शिक्षित और जागरुक करना।

३. बचत और उधार (लोन) संबंधित बातों की सलाहकारी करना।

४. प्राथमिक जानकारी करना, डेटा इकट्ठा करना, जमा किए फ़ॉर्म को संभालकर रखना, खाता धारक द्वारा दी गई जानकारी की जांच करना, जमा की गई राशि को संभलकर बैंक पहुंचाना।

५.  धनराशि का समय पर भुगतान और जमा करने की सुविधा देना।

६. किसी का जमा हुआ पैसा सही हाथों में देना और उसकी पक्की रसीद देना।

७. बैंक खाते और अन्य संबंधित सुविधाओं की नई जानकारी समय समय पर ग्राहकों को देना।

किस काम का कितना कमीशन मिलेगा?

फ़ॉर्म भरकर खाता खोलना – रु० 20 प्रति खाता
आधार कार्ड से खाता खोलना – रु० 25 प्रति खाता
जमा / निकासी – 0.40% प्रति जमा / निकासी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – रु० 30 प्रति खाता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – रु० 1 प्रति खाता

उपरोक्त कमीशन अलग-अलग बैंकों में अलग अलग होता है। इसलिए अपनी सुविधा से बैंक का चयन कीजिए।

ये पढ़िए- जन सेवा केंद्र खोलने की जानकारी

कमाई का हिसाब किताब

यदि हर दिन 20 खाते आधार से जोड़ दिए तो एक दिन में रु० 500 कमायेंगे यानि महीने भर में रु० 15000 बन गये। रोज़ 10 लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया तो एक दिन में रु० 300 बने यानि महीने भर में रु० 9000 की कमाई हुई। प्रति दिन 1 लाख की जमा निकासी कराने पर महीने में रु० 12000 बन जायेंगे। इस तरह आपकी 1 महीने में 30 हज़ार से अधिक कमा सकते हैं। कुछ एक बैंक्स ऐसी भी हैं, जो अपने बैंक मित्रों को नियमित सैलरी भी देती हैं।

Previous articleजन सेवा केंद्र खोलने की जानकारी
Next articleग्राहक सेवा केंद्र खोलने की जानकारी
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

27 COMMENTS

  1. SIR MUJHE SBI YA BOB KA BC POINT CHAHIYE MIL SAKTA HAI MERE PASS JAN SEVA KENDRA HAI
    MOB 9456016700 TEH SWAR DISTT RAMPUR UP AREA PIN 244924

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here