फ़ोन कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एंड्रायड एप्प

विज्ञापन

कॉल रिकार्डर एक पूरी तरह से कस्टमाइज़ किया जा सकने वाला एंड्रायड एप्प है, इसके द्वारा आपके मोबाइल फ़ोन पर आने वाली और की जाने वाली सभी फ़ोन कॉल रिकॉर्ड की जा सकती हैं भले ही वह नम्बर आपकी फ़ोन लिस्ट में हो या फिर न हों। ये कॉल रिकार्डिंग एप्प बहुत ही सरल है। इसके सेटिंग विकल्प आसानी से समझ में आने वाले हैं।

Call recording on symbian phone

फ़ोन कॉल रिकॉर्ड के बारे में

1. इसमें कॉल रिकॉर्ड करते समय बीप की आवाज़ बंद कर सकते हैं।
2. इसमें स्वत: ही फ़ोन कॉल रिकॉर्ड होने लगती है, बात-चीत कितनी भी लम्बी क्यों न हो, रिकॉर्ड की जा सकती है।
3. यदि आप फ़ोन मेमोरी  इस्तेमाल करते हैं तो आप रिकॉर्ड की गयी कॉल कहाँ पर सुरक्षित की जायेगी इसे निश्चित कर सकते हैं।
4. इसमें आप यह सेट कर सकते हैं कि किस नम्बर से आने वाली फ़ोन कॉल को रिकॉर्ड किया जायेगा या फिर आने वाली फ़ोन कॉल ही रिकॉर्ड की जायेंगी या फिर सिर्फ़ की जाने वाली फ़ोन कॉल ही।
5. इसका प्रयोग करने पर आपके मोबाइल की बैटरी खर्च होने की दर बहुत ही कम है।
6. इसका इंटरफेस बेहद सरल और समझ में आने वाला है।

नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करके आप फ़ोन कॉल रिकार्ड करने वाली एप्प की जानकारी पा सकते हैं, जहाँ इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है और साथ ही गूगल प्ले पेज पर डाउनलोड करने का विकल्प भी उपलब्ध है।

Download Best Call Recorders

उपरोक्त लिंक पर दिया गये एप्प संस्करण फ्री और पेड हैं, जिसे सस्ते दामों में सक्ते हैं।

नोट: उपरोक्त एक्टीवेटर को मात्र शैक्षणिक प्रयोजनों के लिए उपयोग में लाया जाना चाहिए। ये मुझे गूगल सर्च से प्राप्त हुआ है जिसे मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ। इसके प्रयोग की सारी जिम्मेवारी स्वयं आपकी होगी। तकनीक दृष्टा इसके प्रयोग एवं प्रयोग से होने वाली हानि के लिए किसी प्रकार से जिम्मेवार नहीं है।

 

Keywords: Best call recorder, call recorder, record all phone calls

Previous articleहिंदी में माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस सीखिए – बिल्कुल मुफ़्त
Next articleब्लॉग से कमाई के साधन, गूगल ऐडसेंस को छोड़कर
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here