Today Facebook is our part of life. It is a most used social media platform. Facebook connects people around the world but sometimes few people becomes annoying to most of us as usual. Is there a way to get rid of them. Yes, there is a way to block annoying people of Facebook to save your money and time. Few people create fake Facebook profiles to keep eyes on someone, I don’t know but they do. One of the possible reason is to keep themselves anonymous and tease other people. Here are simple and best ways to block any Facebook user whether they are your friend or not.
माफ़ी चाहूँगा मगर ये सच है कि फ़ेसबुक पर घड़ी-घड़ी सर खाने वालों की कोई कमी नहीं है। आपने फ़ेसबुक खोला नहीं कि लोग अपना दुखड़ा रोने लगते हैं या बेकार फ़ोटो या कमेंट आपको टैग व मेंशन करने लगे हैं। जिससे आपको काफ़ी परेशानी उठानी पड़ती है। फ़ेसबुक पर फ़ालतू टैग होने से बचाने का उपाय मैं आपको पहले ही सुझा चुका हूँ। इसके साथ ही फ़ेसबुक पर अनेक लोग ऐसे भी हैं जो फ़ेक प्रोफ़ाइल बनाकर आपसे दोस्ती करने की इच्छा रखते हैं ताकि आप पर किसी कारण नज़र रख सकें। यदि आपको किसी ऐसे ही व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देना चाहिए। जिससे न वह आपको देख पायेगा और न आप उसे देख पायेंगे। कहीं जहाँ और आप दोनों ने कमेंट किया होगा वहाँ भी आप एक-दूसरे के कमेंट नहीं पढ़ पायेंगे। ऐसे ही अनेक फ़ायदे हैं फ़ेसबुक पर किसी को ब्लॉक करने के।
आइए जानते हैं कि फ़ेसबुक पर किसी को ब्लॉक कैसे करते हैं? यह दो तरीक़ों से किया जा सकता है –
1. वह व्यक्ति यदि आपकी फ़्रेंडलिस्ट में है तो आप उसका नाम भरकर ही उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
Block Facebook friends by using username
a) अपने फ़ेसबुक खाते में लॉगिन होकर सेटिंग्स पर जायें।
b) फिर ब्लॉकिंग पर क्लिक करें।
c) ब्लॉकिंग पर क्लिक करते ही आपको ब्लॉक यूज़र्स का विकल्प मिल जायेगा।
d) अब यहाँ पर फ़्रेंडलिस्ट में जुड़े व्यक्ति का नाम अथवा ईमेल टाइप करके ब्लॉक बटन दबा दें।
2. यदि आपको उसकी ईमेल आइडी पता है तो आपको उसको ब्लॉक कर सकते हैं।
Block Facebook friends and users by email id
a) जैसा कि ऊपर बता चुका हूँ कि आपको ब्लॉकिंग विकल्प तक कैसे आना है अत: आगे की बात पर आ रहा हूँ। अगर आपको उस व्यक्ति की ईमेल पता है तो बहुत अच्छा है नहीं तो आप उसकी फ़ेसबुक ईमेल से भी उसे ब्लॉक कर सकते हैं। फ़ेसबुक पर किसी भी व्यक्ति की फ़ेसबुक ईमेल प्राप्त करना बहुत सरल है। इसके लिए आपको उसकी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल खोलनी होगी और अपने ब्राउज़र की एड्रेसबार में से उसका यूज़रनेम पता करना होगा। उदाहरण के लिए यदि उसका यूज़रनेम abhimanyu.bhardwaj.944 है तो इस व्यक्ति का फ़ेसबुक ईमेल abhimanyu[email protected] होगा। इसे ही ब्लॉकिंग बॉक्स में भरकर ब्लॉक बटन दबा दें तो आप उसकी प्रोफ़ाइल को ब्लॉक कर सकते हैं।
3. आप उसको उसके प्रोफ़ाइल पेज पर जाकर ब्लॉक कर सकते हैं।
Block Facebook friends and users in single click
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को फ़ेसबुक पर ब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे सरल है कि आप उस व्यक्ति का प्रोफ़ाइल पेज खोलें और जहाँ मैसेज का बटन दिख रहा है उसके दायीं ओर तीन डॉट दिखते हैं। इन डॉट पर क्लिक करें और खुलने वाले ड्रापडाउन विकल्प में अंतिम ऑप्शन “ब्लॉक” है। जिसपर क्लिक करके उसे ब्लॉक किया जा सकता है।
आशा करता हूँ यह जानकारी आपके और अन्य मित्रों के काम आ सकेगी। यदि आपके पास कोई सम्बंधित प्रश्न है तो कमेंट करके अथवा हमारी फ़ोरम में रखें।
block someone on facebook but still be friends, block someone on facebook without unfriending them, block someone on facebook without them knowing, block someone on facebook who blocked you, block someone on facebook chat, block someone on facebook mobile, block someone on facebook app, block someone on facebook page,block people on facebook, block user on facebook business page, block user on facebook page, how to block on fb, facebook block invites from user, facebook block user posts, block facebook chat user, block facebook user iphone, block user from facebook page