अभी तक आप सभी अपने ब्लॉग पोस्ट पर लेखक परिचय (Author Profile Widget for Blogger) को दिखाने के लिए कई विधियाँ अपना चुके हैं, जिसके अंतर्गत आपको ब्लॉगर में कोड को बदलना या जोड़ना होता था। ब्लॉगर टीम ने अभी हाल ही में आपके ब्लॉग के लिए लेखक परिचय विजेट को सक्षम किया है। इस विजेट को ब्लॉग पोस्ट / लेख के अंत में आसानी से दिखाया जा सकता है। अब आपके ब्लॉग से जितने भी लेखक जुड़े हों उनके द्वारा लिखे गये लेख के नीचे उनका परिचय दिखेगा। इसके लिए एक सरल शर्त यह है कि लेखक ने गूगल प्लस प्रोफ़ाइल सक्षम कर रखी हो। आइए जानते हैं कि इसे आपके ब्लॉग पर कैसे प्रयोग किया जा सकता है।
चरण 1: डैशबोर्ड ›› लेआउट ›› ब्लॉग पोस्ट्स विजेट ›› एडिट ›› “पोस्ट के नीचे लेखक परिचय दिखायें” पर क्लिक करें
Step 1: Dashboard ›› Layout ›› Blog Post Widget ›› Click on Edit ›› Click on “Show Author Profile Below Post”
![]() |
Blogger Author Profile Settings |
![]() |
Show Blogger Author Profile Settings |
इतना करने के बाद आप अपनी हर ब्लॉग पोस्ट या लेख के नीचे उसके लेखक का परिचय देख पायेंगें। जो कि कुछ इस प्रकार दिखेगा।
![]() |
Sample Blogger Author Profile |
आशा है कि आप लेखक परिचय को सक्षम करके लाभ उठायेंगे।
Keywords: author profile, author bio, blogger author profile, google plus profile, blogger blog