ब्लॉगर होस्टेड ब्लॉग पर कस्टम डोमेन लगाना आज आम बात हो गयी है। ऐसा करना काफ़ी हद तक सही भी है। ऐसा करने से आख़िर आपके ब्लॉग को एक पहचान जो मिल जाती है। ऐसा करना आज SEO की दृष्टि से भी सही है। SEO के लिए मैं अक्सर कोई न कोई पोस्ट बनाता रहता हूँ ताकि आप जो लिखें वह सभी तक पहुँचे। डोमेन लगाना जितना सरल लगता है उतना ही मुश्किल काम है पाठकों को अपने नये पते के बारे में जानकारी देना। मित्रों को तो ईमेल करके या सोशल मीडिया पर संदेश भेज कर बता देंगे। लेकिन अनदेखे पाठकों का क्या? क्योंकि बहुत से पाठक वो भी हैं जिनको आप देख नहीं पाते। ऐसे पाठकों को सर्च इंजन बॉट (Search engine bot) कहते हैं। इन्हीं की क्राल प्रक्रिया (Crawling) के कारण ही आपकी पोस्ट सर्च इंजनों में अपना स्थान बनाती है। यह बॉट सबसे पहले आपके ब्लॉग या साइट का फ़ीड पढ़ने की कोशिश करते हैं इसलिए सबसे पहले अपने फ़ीड को सही रखना होता है।
कस्टम डोमेन लगाने के बाद क्या करें?
What to do after adding custom domain on Blogger?
1. फ़ीड रिडायरेक्शन सही कीजिए
Redirect Feed
कस्टम डोमेन लगाने पर अक्सर फ़ीड रिडायरेक्श्न (Feed redirection) ही गड़बड़ करता है, इसके लिए आपको सबसे पहले फ़ीड के रिडायरेक्शन पर ध्यान देना होता है। यदि आप फ़ीडबर्नर या ऐसी कोई अन्य सेवा का प्रयोग करते हैं तो ऐसा करना और भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि आपके पहले पुराने पते का फ़ीड वहाँ होता है जो कि नये पते पर रिडायरेक्ट होता है और इसके बाद वह फ़ीडबर्नर (Feedburner) द्वारा फ़ीडबर्नर फ़ीड पर रिडायरेक्ट होता है। ऐसा होने पर सर्च इंजन बॉट कंफ़्यूज़ (Confuse) हो जाते हैं और आपके ब्लॉग को छोड़कर चले जाते है। कई बार ऐसा होने से वह आपके ब्लॉग को सर्च इंजन पर बैन (Ban) भी कर सकते हैं। नीचे उदाहरण फ़ीड लिंक दिये हैं।
पुराना फ़ीड पता: http://oldblog.blogspot.com/feeds/posts/default नया फ़ीड पता: http://www.newblog.com/feeds/posts/default फ़ीडबर्नर फ़ीड पता: http://feedburner.google.com/myfeed
अत: आपको फ़ीडबर्नर पर जाकर Original Feed Url बदलना होगा।
›› Original Feed Url बदलने के लिए यह पोस्ट पढ़िए।
2. कस्टम रोबॉट टेक्स्ट प्रबंधित कीजिए
Manage Custom Robots.txt
इसके बाद यदि आप SEO के लिए Custom robots.txt का प्रयोग कर रहे हैं तो इस सेटिंग में भी परिवर्तन करना होता है।
›› Custom robots.txt के बारे में अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढ़िए।
3. नये डोमेन को एलेक्सा पर क्लेम कीजिए
Claim new domain on Alexa.com
यदि आपने पुराना ब्लॉग या साइट एलेक्सा पर क्लेम (Claim on Alexa) की रखी है तो आपको पुन: नये कस्टम डोमेन को क्लेम करना होगा।
›› एलेक्सा पर ब्लॉग कैसे किया जाता है इसके लिए यह पोस्ट पढ़िए।
4. ब्लॉग को संकलक में पुन: जमा कीजिए
Resubmit blog to aggregators and directories
यदि आप ब्लॉग प्रोमोशन (Blog promotion) के लिए संकलकों का प्रयोग करते हैं तो पुन: नया डोमेन इन संकलकों में जमा कराना होगा।
›› महत्वपूर्ण भारतीय संकलक के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट पढ़िए।
5. सोशल मीडिया विजेट में फ़ीड पता बदलिए
Change URL in social media sites
यदि आप ब्लॉग पर सोशल मीडिया विजेट प्रयोग करते हैं तो उसमें भी आपको फ़ीड पता बदलने की आवश्यकता हो सकती है।
›› सोशल मीडिया विजेट बारे में जानने के लिए यह पोस्ट पढ़िए।
6. गूगल एनालिटिक्स में नया डोमेन अपडेट कीजिए
Update new URL in Google Analytics
गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics) में पुराने ब्लॉग पते को सेटिंग के अंतर्गत जाकर उसमें नया कस्टम डोमेन अपडेट कीजिए। इसके लिए आपको नया डोमेन जोड़कर नया ट्रैकिंग कोड (Analytics tracking code) लेने की ज़रूरत नहीं है, बस पुराने पते को ही अपडेट करना होगा। इससे आपको पुराने आँकड़ों के आगे से नये आँकड़े (Stats) प्राप्त होंगे।
›› गूगल एनालिटिक्स के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट पढ़िए।
7. अन्य बातें भी ध्यान में रखिए
Other Important Points
यदि आप ›› ‘शीर्ष टिप्पणीकार‘ और ›› ‘सम्बंधित पोस्ट‘ जैसे अन्य विजेट प्रयोग करते हैं तो इनमें भी आपको फ़ीड पता बदलने की आवश्यकता पड़ सकती है।
8. सर्च इंजनों को नये फ़ीड पते से पिंग कीजिए
Ping search engines with new URL
सभी महत्वपूर्ण सर्च इंजनों को नये फ़ीड पते के बारे में पता चल जाये इसके लिए कम-से-कम 10 पोस्टों को नये फ़ीड पते से अवश्य पिंग (Ping feed to search engines) कीजिए। नयी पोस्ट प्रकाशित करके सिर्फ़ एक बार ही पिंग कीजिए। बार-बार पिंग करना स्पैमिंग (Spaming) माना जाता है।
›› सर्च इंजनों को पिंग कैसे करें? यह पोस्ट पढ़िए।
आशा है मैं आपके ब्लॉगिंग अनुभव को बेहतर बना रहा हूँ। यदि हाँ तो हमें सोशल नेटवर्क पर फ़ॉलो कीजिए। 🙂
Keywords – blogger custom domain godaddy, blogger custom domain without www, blogger custom domain email, blogger custom domain not working, blogger custom domain sitemap, blogger custom domain error 12, blogger custom domain adsense, blogger custom domain 404 error, blogger custom domain, custom domain troubleshooting, Troubleshooting Custom Domain Issues, blogger custom domain not working