BlueBird Pro – मुफ़्त ब्लॉगर टेम्पलेट – Free Blogger Template

विज्ञापन
मेरे द्वारा 2009 में बनाये गये ब्लॉगर टेम्पलेट ब्लूबर्ड बेसिक (http://techprevue.blogspot.in/bluebird-basic) से तो आप भली भाँति परिचित हैं। btemplate (http://btemplates.com/…blue-bird-basic/) पर इसके 8500+ से भी अधिक डाउनलोड किये जाने से प्रेरित होकर मैंने सोचा क्यों न इसका प्रोफ़ेशन वर्शन बनाया जाये जो ब्लॉगर संस्करण 2 के सभी नये फ़ीचर्स (Features) को सपोर्ट करे।

ब्लॉगर टेम्पलेट: ब्लूबर्ड प्रो । Blogger template: Bluebird Pro

BlueBird Pro Light Color Blogger Template

टेम्पलेट के गुण/ख़ूबियाँ:

  1. तीन कॉलम / 3 Column
  2. दाहिनी ओर दो सटी साइटबार्स/ 2 Sidebars on left
  3. सुहाना हल्का आसमानी रंग / Soothing light blue color
  4. मीनू लिंक / Navigation menu links
  5. स्क्रीन के अनुसार स्वत: फैलाव / Fluid Template
  6. ब्लॉगर का नया थ्रेडेड कमेंट सिस्टम / New threaded comments

मीनू लिंक को कस्टमाइज़ कैसे करें?

निम्न चरण अपनाएँ:
Blogger Dashboard › Layout › Edit HTML › Login शब्द के लिए खोज करें (Use CTRL+F)

Login के पास ही आपको यह शब्द दिखायी देंगे:
About, Author, Contact

इन्हें अपनी आवश्यकता अनुरूप सँवार लें।

Preview Now!
DOWNLOAD TEMPLATE
नये टेम्पलेट को अपलोड करना –

›› [Guide] नये Blogger Template को Upload करना
›› [Guide] Blogger Template का Backup लेना

इस थीम का प्रीमियम वर्शन भी उपलब्ध है जिसे आप $10.00 देकर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रीमियम संस्करण में उपलब्ध गुण:

1. मीनू लिंक के नीचे ब्लॉग सर्च के लिए डिज़ाइनर सर्च बार
2. होवर इफ़ेक्ट वाले मीनू लिंक
3. पेज नेवीगेशन के लिए स्टाइलिश नम्बरिंग वाला नेवीगेशन मीनू
4. कॉपीराइट मुक्त फ़ूटर
5. और अन्य छोटे मगर आवश्यक विकल्प!

वैकल्पिक:
यदि आप इस थीम को गूगल, याहू, बिंग में शामिल करने के लिए SEO गुण जुड़वाना चाहते हैं तो अतिरिक्त $10.00 देय होगा।

*आप इसी दाम में अपनी थीम में SEO गुण सम्पन्न करवा सकते हैं।

Keywords: blogger template, bluebird basic blogger template, premium blogger template, free premium blogger template, bluebird template

Previous articleपेज लोड होने के बाद लोड हो जावा स्क्रिप्ट
Next articleबेहतर ब्लॉगिंग के लिए नये SEO गुण चालू करें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here