हम जब ब्लॉगिंग शुरु करते हैं तो अनेक प्रश्न मन में रहते हैं कि किस प्रकार ब्लॉग को सजाया संवारा जाये कि वह ख़ूबसूरत और आकर्षक दिखे। ताकि पाठकों का आवागमन निरंतर बना रहे और उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो। ब्लॉगर में भी बहुत से उपाय और विजेट आपको मिलते हैं जिसके ज़रिए सब काम आसान हो जाते हैं। लेकिन इनमें से बहुत से विजेट और हैक्स तभी कारगर होते हैं जब आपको अपने टेम्पलेट में परिवर्तन करके उसे सहेजना आता हो। यूँ तो मैं हर आवश्यक पोस्ट में ये चरण स्पष्ट करता हूँ लेकिन फिर भी एक सचित्र लेख की आवश्यकता कई दिनों से महसूस हो रही थी। इसके लिए कई ईमेल भी मुझे प्राप्त हुए थे। यही वजह है कि मैंने एक सचित्र वर्णनात्मक लेख तैयार किया है जिससे ब्लॉगर टेम्पलेट में परिवर्तन के सभी आवश्यक चरण स्वत: ही स्पष्ट हो जाते हैं।