6 मई 2015 को ब्लॉगर ने कथित समस्या को सुलझा लिया ब्लॉगर अब सही काम कर रहा है।
दोस्तों ब्लॉगर में अचानक तकनीकी समस्या आ जाने के कारण अनेक ब्लॉग टेम्प्लेट ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहे हैं। सामान्यत: जिन ब्लॉगों पर संक्षिप्त पोस्ट, सम्बंधित पोस्ट, कस्टमाइज़्ड विजेट और पोस्ट की शुरुआत में विज्ञापन लगे थे वे ब्लॉग विशेषत: प्रभाव में हैं। ऐसा होने से बहुत से ब्लॉगर चिंतित हैं कि आखिर उनके ब्लॉग में क्या समस्या आ गयी है?
तकनीक द्रष्टा टीम ने समस्या का पता लगाकर ब्लॉगर टीम को सूचित कर दिया है। ब्लॉगर की तरफ़ से शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन मिल चुका है जिसका प्रूफ़ नीचे संलग्न है। ब्लॉगर शीघ्र ही इस समस्या को सुलझा कर आपको सूचित करेगा और आपका ब्लॉग पुन: ठीक प्रकार से कार्य करने लगेगा।
Users having trouble saving changes in the HTML code of their blogs
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
चेतावनी:
जिन ब्लॉगर्स के ब्लॉग ठीक प्रकार से कार्य कर रहे हैं। उनके लिए सुझाव है कि वे अपने ब्लॉग में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन न करें अन्यथा ब्लॉग डिज़ाइन ख़राब हो जाएगा। आप किसी प्रकार का कोई विजेट या गैजेट ब्लॉगर लेआउट में न जोड़ें, न हटायें और न ही स्थानांतरित करें।
समस्या के सुलझ जाने तक धैर्य बनायें रखिए और सभी मित्रों के साथ यह पोस्ट ज़रूर शेअर कीजिए।
Blogger template not working, Blogger problems, Blogger layout not working, Users having trouble saving changes in the HTML code of their blogs