ब्लॉगिंग अपनी पसंदीदा बातों को सभी के साथ शेअर करने का बहुत ही बेहतरीन माध्यम है। शुरुआती समय में ब्लॉगिंग अपनी मन की बात को अभिव्यक्त करने का माध्यम बना और बदलते समय के साथ अब ब्रैंड प्रोमोशन से साथ-साथ अपने पसंद के क्षेत्र में अपने आपको एक एक्सपर्ट के रूप में पेश करने में बहुत लोगों को कामयाब बना रहा है। इसके साथ ही अब अनेक लोग ब्लॉग से कमाई कर रहे हैं? आज बहुत से ब्लॉगर अनेक तरीक़ों से ब्लॉगिंग के द्वारा अच्छी कमाई कर रहे हैं। आइए इनमें से कुछ तरीक़ों की बात करते हैं –
ब्लॉग से कमाई के साधन
1. एफ़िलीएट मार्केटिंग । Affiliate marketing
इसके लिए हम विभिन्न कम्पनियों के सामान को अपने ब्लॉग पर दिखाते हैं और पाठकों को प्रेरित करते हैं कि वो इन्हें ख़रीदें। दिये लिंक पर क्लिक करके कोई भी पाठक उस साइट पर पहुँच जाता है जहाँ उस सामान को बेचा जा रहा है। जब कोई पाठक वह सामान ख़रीद लेता है तो आपको उसका निर्धारित कमीशन मिल जाता है। यह कमीशन धीरे-धीरे एक बढ़ता रहता है, जिसको कम्पनी एक निर्धारित सीमा के बाद आपको अदा कर देती है। आज कुछ अच्छी एफ़िलीएट विज्ञापन देने वाली साइटें Amazon Affiliates, BigRock, Flipkart, Hostgator, ClickBank, CJ Affiliates, Bluehost आदि हैं। लगभग सभी ई-कॉमर्स “E-Commerce” साइटें एफ़िलीएट विज्ञापन देती हैं।
2. पीपीसी विज्ञापन । PPC Ads
एफ़िलीएट में जब कोई सामान बिकता है तभी कमाई होती है। लेकिन ऐसी सेवाएँ जिनके विज्ञापनों पर क्लिक होने पर ही आपको आमदनी हो जाती है, पीपीसी विज्ञापन “PPC – Pay Per Click Ads” सेवाएँ कहलाती हैं। ऐसे विज्ञापनों का प्रयोग करने पर एक क्लिक होने पर आपको 0.01 से 100 डॉलर तक की कमाई हो जाती है। ये पूरी तरह विज्ञापन करने वाली कम्पनी पर निर्धारित करती है कि एक क्लिक पर वो कितना अदा करेगी। इसलिए अधिकांश ब्लॉगर उन्हीं विषयों पर लिखते हैं जिन पर ऐसे विज्ञापन आयें जिन पर एक क्लिक होने पर अधिक से अधिक रुपये मिल सकें। पीपीसी विज्ञापन देने वाली सेवाओं में गूगल ऐडसेंस “Google AdSense” का किसी से कोई मेल नहीं है। आज सभी गूगल ऐडसेंस एकाउंट बनाने की इच्छा रखते हैं। Media Net, Infolinks, Chitika and Click Booth आदि अनेक सेवाएँ पीपीसी विज्ञापन देती हैं। यदि आपको गूगल ऐडसेंस खाता न मिले तो आपको इन्हें अवश्य ही प्रयोग करना चाहिए।
3. लेख या समीक्षा लिखना । Sponsored Posts or Reviews
यदि आप लेख लिखने में माहिर हैं तो आप ब्लॉगिंग में अतिथि लेखक बनकर या किसी कम्पनी के उत्पाद और सेवाओं की समीक्षा लिखकर अच्छा कमा सकते हैं। अंग्रेज़ी ब्लॉगिंग में इसका बहुत ज़ोर है आप एक लेख या समीक्षा लिखने के लिए आपको 20 से 200 डॉलर या अधिक मिल सकते हैं। यह ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन और स्थायी तरीक़ा है। इसके लिए आपके ब्लॉग की रैंक अच्छी हो और साथ ही साथ ब्लॉग का ट्रैफ़िक भी अधिक होना चाहिए। कोई भी कम्पनी अपने सामान और सेवाओं के बारे में आपसे आपसे अच्छी समीक्षा लिखवाकर उसे अधिक से अधिक पाठकों तक पहुँचाने की अपेक्षा रखती है। इसके लिए आपको ईमानदार, विश्वसनीय और कर्मठ ब्लॉगर बनना होगा, तभी आप इस तरीक़े से अधिक से अधिक कमा पायेंगे। यह अन्य विधियों से कहीं ज़्यादा बेहतर है।
4. निश्चित दाम के विज्ञापन । Advertisement at fix cost
ऐसे विज्ञापन उन विज्ञापनों से बिल्कुल अलग हैं जिनके बारे में आप रोज़ सुनते और देखते हैं। ऐसे विज्ञापनों के लिए आपको एक समय के लिए एक निश्चित धनराशि मिल सकती है। इस विकल्प से आपको अच्छी और नियमित कमाई की पूरी सम्भावना रहती है। ऐसे विज्ञापन पाने के लिए आपके ब्लॉग का ट्रैफ़िक बहुत से बहुत अधिक होना चाहिए और आपके ब्लॉग का नाम बेस्ट ब्लॉग्स में शामिल होना चाहिए। लेकिन आपके बढ़ते ब्लॉगिंग अनुभव के साथ आप ऐसे विज्ञापन पा सकते हैं। ऐसे विज्ञापनों को पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक पेज बनाना चाहिए जिसमें यह लिखा गया हो कि आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन आमंत्रित करते हैं।
यदि आपने उपरोक्त सभी तरीक़े अपनाये हैं और आप आमदनी बढ़ाने के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए।