गूगल ब्लॉगर अथवा ब्लॉगस्पॉट नि:शुल्क प्लेटफार्म है जिस कारण आपका होस्टिंग लेने का खर्च बच जाता है। इस मात्र एक डोमेन लगाकर इसे किसी भी दूसरी साइट की तरह प्रयोग में लाया जा सकता है। इसका नियंत्रण पटल बेहद सरल है जिसको प्रयोग करना बहुत सुविधाजनक है। इसको सुंदर बनाने के लिए सभी बड़े कस्टमाइज़ेशन सम्भव हैं और खोज परिणामों को बेहतर करने के सभी प्रयोग सफल रहते हैं। इसलिए बिना किसी चिंता के इसे व्यवसायिक प्रायोजनों या किंही ख़ास कारणों के लिए प्रयोग करें।
यदि आप तकनीकि सहायता या अपनी साइट बनवाना चाहते हैं तो तुरंत सम्पर्क कीजिए।
ईमेल: [email protected]
हम भारतीय मानक समय के अनुसार प्रात: 10:00 से सायं 5:00 के मध्य आपसे सम्पर्क करेंगे। हम आपके लिए ब्लॉगर को ख़ूबसूरत बनाने में उचित दामों पर सहायता करने को उत्सुक हैं।