जबसे ब्लॉगर में नये टेम्पलेट्स् के साथ एट्रीब्यूशन (Attribution) का विकल्प आया है मैंने विभिन्न ब्लॉगों पर उसके 100% प्रयोग को होते नहीं देखा है। सभी मित्र उसे कैसे हटायें। इसी सोच विचार में लगे रहते हैं। इसे कैसे हटाते हैं? मैं आपको यह पोस्ट के अन्त में बताऊँगा। लेकिन मैं आपको हटाने से अधिक इसके पूर्ण प्रयोग के लिए ही प्रेरित करूँगा। ब्लॉगर आपको ब्लॉग की सुविधा नि:शुल्क देता है जिससे आप अपना मन (कविता, लेख, रचनाएँ इत्यादि) और अपना ज्ञान अंर्तजाल (Internet) पर सुरक्षित कर पाते हैं हम सबके साथ बाँट पाते हैं। ब्लॉगर एट्रीब्यूशन (Blogger Attribution) के 100% प्रयोग से मेरा तात्पर्य इस गैजेट का प्रयोग करके ही अपने ब्लॉग पर कॉपीराइट संदेश दिखाना है। यह संदेश मात्र टेक्स्ट नहीं होगा इसमें HTML का प्रयोग करके अपने ब्लॉग लिंक को जोड़ना है, जैसा कि हममें से बहुत से लोग करते आये हैं या करने के इच्छुक रहते हैं।
आइए अब बात करते हैं ब्लॉगर एट्रीब्यूशन का पूर्णत: प्रयोग करने की। यदि आप ब्लॉगर नये टेम्पलेट संस्करण पर स्विच (Switch) कर चुके हैं तो आपको अपने ब्लॉग के सबसे निचले हिस्से यानि फूटर (Footer) पर आपको ‘इसके द्वारा संचालित Blogger.’ या ‘Powered by Blogger.’ लिखा दिखता होगा। उदाहरण के लिए नीचे दिये गये चित्र को देखिए।
यदि हाँ तो चित्र में जैसा कि आप Design © Tech Prevue Labs का संदेश देख रहे हैं ऐसा संदेश ब्लॉग पर आप भी जोड़ सकते हैं। जिसमें आप अपने अनुसार कॉपीराइट संदेश लगा व दिखा सकते हैं।
नोट: ब्लॉगर एट्रीब्यूशन की वर्ण सीमा 99 हैं।
अब बारी आती है आपके ब्लॉगर एट्रीब्यूशन कोड को बनाने की। आप अपना एट्रीब्यूशन नीचे दिये गये उदाहरण से समझकर बना सकते हैं।
Copyright © <a href="https://taknikdrashta.com">Tech Prevue Labs</a>
इस उपरोक्त कोड में जो कोड आपको बदलने हैं उन्हें इस नीचे दिये कोड में दिखाये गये हैं।
Copyright © <a href="http://your-blog-name.blogspot.com">Your-Blog-Name</a>
यदि आप कस्टम डोमेन प्रयोग करते हैं तो मुझे अधिक बताने की ज़रूरत नहीं लेकिन फिर भी कोड नीचे दे रहा हूँ।
Copyright © <a href="http://your-domain-name.tld">Your-Blog-Name</a>
नोट: ‘tld’ को टॉप लेवल डोमेन कहा (Top Level Domain) जाता है। उदाहरण: .com, .in, .org, .it आदि।
इसको ब्लॉग से जोड़ने के लिए आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड से ब्लॉग के लेआउट पर जाकर ‘Attribution’ गैजेट को एडिट करना है और कॉपीराइट का HTML कोड अपने अनुरूप बनाकर नीचे चित्र के अनुसार पेस्ट करके गैजेट में सहेज देना है।
(i.e. Dashboard ›› Blog Layout ›› Attribution Gadget ›› Edit ›› Add HTML Code ›› Save)
ब्लॉगर एट्रीब्यूशन को फूटर से हटाना
ब्लॉगर एट्रीब्यूशन (Blogger Attribution) को किसी भी ब्लॉग से हटाने के लिए नीचे चरण पूरे करे। 🙁
1. Dashboard ›› Blog Template ›› Proceed ›› Edit HTML
2. अब ]]></b:skin> कोड खोजें और इसके ठीक ऊपर नीचे दिया CSS कोड पेस्ट करके टेम्पलेट सहेज दें।
.Attribution {display:none !important}
अब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉगर एट्रीब्यूशन नहीं देख पायेंगे।
आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट से लाभान्वित होंगे और ब्लॉगर एट्रीब्यूशन के प्रयोग से कतरायेंगे नहीं। साथ ही कॉपीराइट के संदेश को इधर-उधर गैजेट में नहीं डालेंगे। कॉपीराइट संदेश को उचित सही जगह सही स्थान देंगे।
यदि आपको पोस्टें पसंद आ रही हैं तो हमसे गूगल प्लस और फेसबुक पर जुड़िए।
ब्लॉगर सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।