बहुत दिनों से ब्लॉगिंग के बारे में भारी भरकम चीज़ें पढ़कर आप बोर हो गये होंगे। इसलिए आपके लिए एक बहुत ही मज़ेदार चीज़ पेश कर रहा हूँ। इसे गूगल+ आइडी कार्ड “Google+ ID Card” कहते हैं जो कि बहुत ही लाजवाब चीज़ है। इस पर आपकी फोटो होती है, आपका नाम होता है, आपका संक्षिप्त परिचय होता है, आपके सिगनेचर साथ-साथ आपका गूगल प्लस प्रोफ़ाइल आइडी भी होता है। इसमें सबसे मज़ेदार है – गूगल+ का थ्रीडी होलोग्राम “Google+ 3D Hologram”, जिससे यह बिल्कुल असली लगने लगता है। इसे आप अपने ब्लॉग की साइडबार पर लगाकर अपने पाठकों को अचम्भे में डाल सकते हैं। साथ ही अपने ब्लॉग को थोड़ा और सोशल फ़्रेंडली बना सकते हैं। इससे आपके पाठकों को बिल्कुल अलग तरीक़े से यह पता चल जायेगा कि आपकी गूगल प्लस प्रोफ़ाइल भी है जिससे वे आपसे वहाँ भी जुड़ सकेंगे।
गूगल+ आइडी कार्ड
Unofficial Google+ ID Card is a real fun and time pass. You can surprise your friends and family members with it. Nothing special to tell about this card but you’ll love it for sure. Must add this to your blog to try something new for yourself and readers.
गूगल प्लस आइडी इस प्रकार दिखता है –
इस कार्ड को बनाने के लिए आपको अपनी गूगल+ प्रोफ़ाइल आइडी पता होनी चाहिए। जो कि आपको अपनी गूगल+ प्रोफ़ाइल खोलते ही ब्राउज़र के एड्रेसबार “Browser Address Bar” में आसानी से मिल जायेगी। नीचे दिये जा रहे चित्र में गूगल+ आइडी को हाइलाइट “Highlighted Google+ ID” किया गया है।
इसके बाद आपको नीचे दिये बॉक्स में अपनी गूगल+ प्रोफ़ाइल आइडी भरकर “Create My Google+ ID Card” बटन पर क्लिक करना होगा।
यहाँ से आइडी कार्ड पाएं – http://hangoutgraphics.com/idcard/
बटन दबाते ही नीचे ख़ाली जगह में आपका आइडी बन जायेगा। जिसे आप स्क्रॉल डाउन “Scroll Down” करके प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही आप मज़े के लिए अपने दोस्तों को उनका आइडी बनाकर भेज सकते हैं। दोस्तों की गूगल+ प्रोफ़ाइल आइडी पता करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
https://taknikdrashta.com/googleplus-profile-id/
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट अवश्य कीजिएगा।
Keywords: Google+, Google Plus, Google+ Profile, Google+ ID Card
बहुत ही बढिया जानकारी |
google plus id
kalola gulamali mahmad
google plus stor the new