ब्लॉगर ने हाल ही में पोस्ट के लिए स्थायी लिंक को कस्टमाइज़ड्(मनचाहे रूप से)करने की सुविधा प्रदान कर दी है। क्या आप इस सुविधा से अवगत हैं। यदि नहीं तो आइये इसके विषय में जानें।
पहले जब आप कोई पोस्ट बनाते थे तो ब्लॉगर उसके लिए स्वत: ही कोई लिंक चुन लेता था, यदि आप अंग्रेजी में ब्लॉग लिखते थे तो आपका शीर्षक ही उसका स्थायी लिंक बन जाता था। जिससे गूगल, याहू, बिंग जैसे सर्च इंजन आपकी पोस्ट को आसानी के साथ सर्च परिणामों में शामिल कर लेते थे।
अंग्रेजी ब्लॉग के लिए पोस्ट का लिंक जिसका शीर्षक ‘Tech Prevue Labs’ है, होगा:
http://adsense.blogspot.com/2012/7/tech-prevue-labs.html
लेकिन जब हिंदी शीर्षक वाली पोस्ट की बात आती है तो वह कुछ इस तरह होता है।
http://adsense.blogspot.com/2012/7/blog-post_XX.html
जहाँ XX कोई भी रैंड्म नम्बर होता है।
इस तरह आपका ब्लॉग सर्च इंजन के खोज परिणामों में जुड़ नहीं पाता है और आपके ब्लॉग की रैंक (गूगल पेज रैंक, एलेक्ज़ा रैंक आदि) गिरने का खतरा बढ़ता जाता है।
लेकिन गूगल ब्लॉगर के स्थायी कस्टम लिंक विकल्प की मदद से अब आप पोस्टों के लिए मनचाहे स्थायी लिंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
यह बहुत आसान है:
![]() |
Blogger’s Customized URL (Permalink) for Posts |
1. बस आपको पोस्ट बनाते समय दायीं ओर की साइडबार में स्थायी लिंक विकल्प पर क्लिक करना है
2. तत्पश्चात् कस्टम URL रेडियो बटन पर क्लिक करें (चित्रानुसार)
3. रिक्त स्थान पर अपना मनचाहा कस्टम URL भरना है (उदाहरण: tech-prevue-labs; इसे techprevuelabs नहीं होना चाहिए)
4. अब ब्लॉगर आपके द्वारा भरे गये URL को जाँचेगा (Calculate करेगा)
5. जब वो सहेज ले तब आप सम्पन्न बटन पर क्लिक करके इसे सहेज दें
हो गया तैयार आपका SEO फ्रैंडली स्थायी कस्टम लिंक।
यदि आपने परमालिंक बनाने में कोई गलती की है तो इसे आसानी से बदला जा सकता है। इसके लिए आप अपनी पोस्ट को एडिट मोड में ले जायें और फिर उसका नया परमालिंक चुन लें और पोस्ट प्रकाशित कर दें। घबरायें नहीं आपकी पोस्ट के सभी कमेंट नये लिंक पर भी दिखेंगे।
आशा है आप सभी इससे लाभांवित होंगे।
यदि आप यह विकल्प नहीं देख पा रहे हैं:
आपका पोस्ट कम्पोज़र मोड इस प्रकार का होना चाहिए, यदि नहीं है तो ब्लॉगर के नये डैशबोर्ड को अपनायें।
अपने ब्लॉग पर नये SEO विकल्प अपनाने के लिए यह पोस्ट देखें –
[Post Link: https://taknikdrashta.com/2012/07/24/enable-blogger-all-new-seo-features/]