गूगल ब्लॉगर डैशबोर्ड पर सभी कुछ दिन से एक नोटिफ़िकेशन दे रहे हैं। कुछ ब्लॉगर तो इस प्राइवेसी नोटिस को देखकर घबरा गये उन्होंने इसके बारे में इधर पूछना शुरु कर दिया, कई फोन तो मेरे पास भी आये। सभी को जवाब दिया और सोचा कि क्यों न इस पर एक पोस्ट ही लिख दी जाये ताकि इसकी जानकारी अन्य ब्लॉगरों को भी मिल सके जिनके पास ब्लॉगिंग के लिए कम समय होता है।
ब्लॉगर डैशबोर्ड पर प्राइवेसी नोटिस – क्या और क्यों?
Comply with EU Cookie policy
आप कुछ दिनों से ब्लॉगर डैशबोर्ड पर सूचनार्थ ऐसा प्राइवेसी नोटिस देख रहे होंगे। हो सकता है कि इसने आपको चौंका दिया हो। इसके लिए आप क्या कर सकते हैं, आइए इस पर चर्चा करें।
इंग्लिश नोटिस –
हिंदी नोटिस –
जो नोटिस ब्लॉगर डैशबोर्ड पर दिखाया जा रहा है वह आप पर तभी लागू होता है जब आप गूगल ऐडसेंस, एनॉलिटिक्स या फिर दोनों ही प्रयोग कर रहे हों। अन्यथा आपको कुछ नहीं करना है।
यदि आप गूगल ऐडसेंस, एनॉलिटिक्स या फिर दोनों ही प्रयोग कर रहे तो आपको इस नोटिस में कही गयी जानकारी का पालन करना है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का गोपनीयता नीति पेज बनाया जाना चाहिए।
गोपनीयता नीति या प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाना बहुत आसान है। इसके बारे में मैं पहले भी जानकारी दे चुका हूँ जिसे आप आगे दिये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
ब्लॉग पर गोपनीयता नीति पेज कैसे जोड़ें
ब्लॉगर पर सिर्फ़ पोस्ट ही नहीं पेज भी बन सकते हैं। आइए संक्षेप में इसके बारे में जानकारी लेते हैं –
1. ब्लॉगर डैशबोर्ड / Blogger Dashboard पर अपना ब्लॉग चुनें
2. फिर इसमें बायीं ओर दी गयी साइडबार में आपको ऊपर से तीसरा विकल्प पृष्ठ / Page का मिलेगा।
3. इसपर क्लिक करने के बाद आप नया पृष्ठ / New Page पर क्लिक करें
4. अब इसका शीर्षक “Privacy Policy” रखें ऐसा करने आपके गोपनीयता नीति पृष्ठ के परमालिंक में अंग्रेजी में Privacy Policy आ जायेगा। उदाहरण नीचे हैं –
https://taknikdrashta.com/privacy-policy/
5. अब पेज बॉडी में अपनी गोपनीयता नीति टाइप करें अथवा किसी ऑनलाइन साइट से बनायी हुई गोपनीयता नीति यहाँ पेस्ट करें।
6. अपनी गोपनीयता नीति में एक बिन्दु यह भी जोड़ दें कि –
मैं / हम अपनी साइट / ब्लॉग गूगल ऐडसेंस, एनॉलिटिक्स अथवा दोनों का प्रयोग कर रहे हैं। इस दोनों के लिए हम इंटरनेट कूकीज़ का प्रयोग करते हैं। यदि कोई प्रयोगकर्ता हमारी साइट विजिट करता है तो वह हमें ऐसा करने की अनुमति देता है। यदि वह ऐसा नहीं चाहता तो उसे हमारी साइट / ब्लॉग पर विजिट नहीं करना चाहिए।
7. अब खोज विवरण / Search Description में ” बलॉग का नाम – गोपनीयता नीति पृष्ठ ” डालें
8. अब इस पृष्ठ/ पेज को प्रकाशित कर दें। हो गया आपका प्राइवेसी पॉलिसी पेज तैयार।
इतना कार्य पूरा करने के बाद आप आराम से चैन की साँस ले सकते हैं।
Keywords:Comply with EU Cookie policy, Google Analytics and the EU Cookie Law, enable a privacy policy alert, Cookies notification in European Union countries, Issues of the European Union, European Union Members Viewing My Blog, Introducing a new user consent policy, EU visitors, EU blog visitors