Number of my readers are asking – How can I delete Facebook account? It’s now really simple to delete Facebook account in a single click. This post is dedicated to those who are sick of Facebook and want to delete Facebook account permanently for their personal reasons.
कई पाठकों ने यह पूछा है वे फ़ेसबुक एकाउंट कैसे डिलीट कर सकते हैं? ऐसा इसलिए है कि कुछ लोग या तो फ़ेसबुक से ऊब गये हैं या फिर पहले खाते में हो रही किसी परेशानी से बचने के लिए दूसरा खाता बना चुके हैं। जैसा कि फ़ेसबुक ने अभी ताज़ा ही विकल्पों में बदलाव किये हैं तो मैं आपको उसी विषय में बताने जा रहा हूँ। अब किसी भी फ़ेसबुक एकाउंट को एक क्लिक में डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करते ही आपका फ़ेसबुक के साथ सारा हिसाब-किताब ख़त्म हो जायेगा। आपकी सारी जानकारी, सारी फ़ोटो और सारे विडियो भी डिलीट कर दिये जायेंगे। ध्यान दीजिए कि एक बार डिलीट हुए फ़ेसबुक को दुबारा प्राप्त करने का कोई रास्ता नहीं है। इसलिए सोच समझकर ही फ़ेसबुक खाते को डिलीट कीजिएगा।
फ़ेसबुक खाते को पूर्णत: बंद या डिलीट करने के लिए नीचे दिये लिंक पर सीधे जा सकते हैं।
https://www.facebook.com/help/contact.php?show_form=delete_account
इस पेज पर जाने के बाद आपको डिलीट माइ एकाउंट का बटन “Delete My Account Button” मिल जायेगा। जिस पर क्लिक करके फ़ेसबुक खाता पूरी तरह से बंद किया जा सकता है।
आशा है कि यह पोस्ट उपयोगी सिद्ध होगी।
Keywords: Facebook, delete Facebook account, deactivate Facebook account