Delete your blog on Blogger. I do not know why people want to delete their blog but they have different reasons. So here in this article you can know – how to delete a blog on Blogger? All steps are clearly mentioned in text and images. Please go through this post and if have any doubt leave comments.
मुझे नहीं पता कि आप अपना ब्लॉग क्यों डिलीट करना चाहेंगे? मगर बहुत बार मेरे पास ऐसे ईमेल आ जाते हैं कि जिसमें पूछा जाता है कि मैं अपना ब्लॉग कैसे डिलीट कर सकता हूँ। हर किसी की ब्लॉग डिलीट करने की अपनी व्यक्तिगत वजह होती है। कोई ब्लॉगिंग छोड़ना चाहता है तो कोई होस्टिंग लेकर साइट तैयार करना चाहता है। इस तरह के कई कारण होते हैं जिन वजहों से लोग अपने ब्लॉग को डिलीट करने की इच्छा रखते हैं।
ब्लॉगर में पहले ब्लॉग को डिलीट करने की कोई व्यवस्था नहीं थी लेकिन अनेक अनुरोध होने के कारण उन्हें ब्लॉग डिलीट करने का विकल्प देना पड़ा। इस विकल्प के आने से आप ब्लॉग को एक क्लिक में इंटरनेट से हटा सकते हैं। जब आप ब्लॉग डिलीट कर रहे होते हैं तो यह आपको सभी पोस्ट और कमेंट को एक फ़ाइल के रूप में डाउनलोड करने का विकल्प भी देता है। इस फ़ाइल की सहायता से आप अन्य ब्लॉग पर अपनी सभी पोस्टें और कमेंट पुनर्स्थापित कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त एक अति आवश्यक विकल्प भी दिया गया है जिससे आपका ब्लॉग डिलीट करने के बाद 90 दिन के अंदर उसे एक क्लिक में दुबारा प्राप्त कर सकते हैं। अत: ये कहें कि अगर मन बदल गया तो ब्लॉग को खोने का पछतावा नहीं होगा। बस एक क्लिक कीजिए और ब्लॉग वापस मिल जायेगा। इसके बाद आप ब्लॉगिंग फिर से शुरु कर दीजिए।
आइए जानते हैं कि ब्लॉगर पर एक ब्लॉग को कैसे डिलीट किया जा सकता है?
1. लॉगिन करके ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाइए और ब्लॉग नाम पर क्लिक कीजिए
2. जिस ब्लॉग को डिलीट करना है उसके लिए सेटिंग्स टैब पर क्लिक कीजिए
3. सेटिंग्स के अंतर्गत दिये विकल्पों में से अन्य विकल्प सुनिए
4. इसमें ब्लॉग टूल पहला विकल्प है, जिसके अंतर्गत आप ब्लॉग हटाएँ विकल्प देख पायेंगे
5. अब ब्लॉग हटाएँ पर क्लिक कीजिए
6. ब्लॉग डिलीट करने से पहले आप ब्लॉग डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करके सभी ब्लॉग पोस्ट और टिप्पणियाँ अपने सुरक्षित रख लीजिए। ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आप उसका उपयोग कर सकें।
7. अब इस ब्लॉग को हटाएँ बटन पर क्लिक करके ब्लॉग को डिलीट कर दें। डिलीट किया गया ब्लॉग 90 दिन के अंदर पुन: प्राप्त किया जा सकता है।
Steps to Delete Blog on Blogger
Follow the give root to delete your blog –
Blogger Dashboard » Settings » Other » Blog tools » Delete blog » Download blog » Delete this blog
आशा है यह पोस्ट ब्लॉग डिलीट करने के सम्बंध में आपकी पूरी सहायता कर पायेगी। आप इस विषय से सम्बंधित प्रश्न हमसे टिप्पणी करके पूछ सकते हैं।