ब्लॉगर डाइनैमिक व्यू से लेख कॉपी करना रोकना

विज्ञापन

Disable Post Copying (Stealing) in Blogger Dynamic Views. मेरी पिछली पोस्टें जिनपर मैंने ‘पोस्ट टेक्स्ट सेलेक्शन’ (Post Text Selection) न होने देने या रोकने की बात की थी उसमेन आपको बताया था कि आप ब्लॉग पर जो कुछ आप लिखते हैं कविता, कहानी या लेख… बहुत से सच्चे मित्र आपकी मेहनत को जैसे का तैसा अपने ब्लॉग पर पेस्ट कर लेते हैं तो उनकी मुश्किल थोड़ी बढ़ाने के लिए आप ऐसा उपाय करें जिससे वो आपकी पोस्ट को कॉपी ही न कर पायें। इसके लिए अभी तक HTML टेम्पलेटों पर जुगाड़ उपलब्ध था किंतु ब्लॉगर ने जो नये डाएनेमिक व्यू वाले टेम्पलेट (Blogger dynamic view template) बनायें उन पर काम नहीं करता था। इसके विषय में मुझसे बहुत से लोगों ने टिप्पणियों से और ईमेल द्वारा प्रश्न किये तो यह पोस्ट खास उन मित्रगणों के लिए ही है और साथ ही उनके लिए भी है जो ब्लॉगर डाएनेमिक व्यू (Dynamic view) पसंद करते हैं और अपने ब्लॉग से पोस्ट चोरियाँ कम करना चाहते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गयी विधि को समझकर अपने पोस्टों को सुरक्षित कर लीजिए।

Protect your blog content

ब्लॉगर डाइनैमिक टेम्पलेट प्रयोगकर्ताओं के लिए
For Blogger Dynamic Template Users

आपको निम्न चरण पूरे करने होंगे

1. Dashboard › blog’s TemplateCustomizeAdvancedAdd CSS

Prevent Post Copy in Blogger Dynamic Views
Ref. 1: prevent Post Copy in Blogger Dynamic Views

2. अब यहाँ पर दिये गये बॉक्स में नीचे दिया CSS कोड भर दीजिए

.article-content {
    -webkit-touch-callout: none;
    -khtml-user-select: none;
    -moz-user-select: -moz-none;
    -ms-user-select: none;
    user-select: none;
  }

Prevent Post Copy in Blogger Dynamic Views Setup
Ref. 2: How to prevent Post Copy in Blogger Dynamic Views

3. इसके बाद ऊपर दायीं ओर दिये ‘Apply to Blog‘ बटन पर क्लिक कर दीजिए, इससे कोड टेम्पलेट में इंजेक्ट (Inject) हो जाएगा। जिससे आपके ब्लॉग पर लिखी पोस्ट कॉपी नहीं की जा सकेगी।

4. अब ‘View Blog‘ लिंक पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग पर लिये गये परिवर्तनों की पुष्टी कर सकते हैं।

विशेष: आपके ब्लॉग पर पोस्ट कॉपी होते दिख सकती है किंतु पेस्ट करने पर पोस्ट नोटपैड, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड आदि कहीं भी पेस्ट नहीं होगी।

हमारे बहुत से मित्र जो आज भी ब्लॉगर के HTML टेम्पलेट का प्रयोग कर रहे हैं| उनके ब्लॉग भी ब्लॉगर के डाएनेमिक व्यू (Dynamic view) में देखे जा सकते हैं। यदि उन्होंने ऐसी किसी तरकीब का प्रयोग किया है जिससे उनके ब्लॉग लेखों को कॉपी न किया जा सके तो कोई भी प्रयोगकर्ता उनके ब्लॉग को डाएनेमिक व्यू (Dynamic view) में खोलकर उनकी पोस्ट कॉपी कर सकता है। यदि उनको अपनी सुरक्षा का प्रबंध और कड़ा करना है तो उनको अपनी हर पिछली और आगामी पोस्ट में नीचे दिया जा रहा कोड प्रयोग करना होगा। इसे आपको बार-बार याद न रखना पड़े और यह आपकी हर नयी पोस्ट बनाते समय पोस्ट एडिटर में स्वत: जुड़ जाये अथवा दिखे इसका उपाय भी सम्मिलित है।

ब्लॉगर एचटीएमएल टेम्पलेट प्रयोगकर्ताओं के लिए
For Blogger HTML Template Users

इसके लिए निम्न चरण पूरे करें

1. Dashboard › blog’s SettingsPosts and commentsPost Template › Click on ‘Add
2. अब यहाँ पर दिये गये बॉक्स में नीचे दिया CSS कोड भर दीजिए

<style>
.article-content {
    -webkit-touch-callout: none;
    -khtml-user-select: none;
    -moz-user-select: -moz-none;
    -ms-user-select: none;
    user-select: none;
  }
</style> 

Prevent Post Copy in Blogger Dynamic Views for HTML template Users
Ref. 3: Prevent Post Copy in Blogger Dynamic Views for HTML template Users

3. इसके बाद ऊपर दायीं ओर दिये ‘Save settings’ बटन पर क्लिक कर दीजिए, इससे कोड पोस्ट एडिटर में हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएगा।
4. अब आप ब्लॉग के डाइनैमिक व्यू (Dynamic view) देखकर अपने ब्लॉग पर लिये गये परिवर्तनों की पुष्टी कर सकते हैं।

Keywords: content copy protection, disable Right Click on blog, disable right click on blogger dynamic views, disable text selection on blogger dynamic view, blogger dynamic views, dynamic view, post no copy protection,CSS trick to lock text selection,lock text selection

Previous articleमाइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2013 हिंदी डाउनलोड कीजिए
Next article11 सबसे अच्छे एंड्रॉयड एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here