ड्रापबॉक्स क्लाउड अपने कम्प्यूटर पर कैसे इंस्टाल करें

विज्ञापन

आइए सीखें कि कैसे अपने ब्लॉग/साइट पर प्रयोग की जाने वाली फाइलें किस प्रकार से होस्ट करें कि आपको उनका एक डायरेक्ट लिंक मिल सके। अभी तक हममें से कुछ तकनीकि जानकारी रखने वाले मित्र इस कार्य के लिए गूगल साइटस्‌, गूगल कोड, फाइल डेन, ओपेन ड्राइव, फाइलएव, रिपवे (Google sites, Google Code, FileDen, OpenDrive, Fileave, RipWay) जैसी सुविधाओं से सेवा ले रहे हैं। ये सुविधाएँ वैसे तो बहुत अच्छी हैं लेकिन इनके साथ बैंडविथ का ईशू है। DropBox वो सुविधा है जो कि प्रयोग में बहुत ही सरल है और 2GB स्पेस के साथ 20GB प्रतिदिन की बैंडविथ भी देती है। आपका इसका स्पेस मित्रों के कम्प्यूटर पर इन्स्टाल करवा के फ्री में 16GB तक बढ़वा भी सकते हैं।

ध्यान दीजिए ड्रापबॉक्स की सुविधाओं में निरंतर हो रहे बदलावों के चलते कुछ विकल्प विस्थापित हो सकते हैं।

DropBox आपको अपनी सुविधाओं को दो प्रकार से प्रयोग करने देता है:

1. पहला, आपके कमप्यूटर पर इन्स्टाल अपने DropBox Software के ज़रिए
2. दूसरा, DropBox साइट पर ऑनलाइन अपलोडिंग के ज़रिए

पहला, आपके कमप्यूटर पर इन्स्टाल अपने DropBox Software के ज़रिए

1. इस लिंक प्रयोग करके आप अपना रजिस्ट्रेश्न करें: DropBox Registration
2. आपकी सुविधा के लिए नीचे स्क्रीन शॉट दिया जा रहा है, जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल, और मनचाहा पासवर्ड डालना है। फिर DropBox के terms agree करके Create account बटन पर क्लिक करना है।

DropBox Registration Form

3. इसके बाद रजिस्ट्रेश्न पूरा हो जाता है और कुछ क्षणों में DropBox Software डाउनलोड प्रारम्भ हो जाता है।

4. डाउनलोड समाप्त होने पर आपको इसे इंस्टॉल करना है, इसके नीचे स्क्रीन शॉट दिये जा रहे हैं।

DropBox Installation

DropBox Installation

5. इन्स्टॉल होते समय आपसे यह अकाउंट बनाने या लॉगिन होने के लिए कहेगा, चूँकि आप पहले ही अकाउंट बना चुके हैं तो आप ईमेल और पासवर्ड डालकर आगे बढ़ जायें।

6. यह आपसे DropBox फोल्डर की लोकेशन के बारे में पूछेगा यह आपके कम्प्यूटर में बनने वाला वह फोल्डर है जहाँ सारी फ़ाइलें स्टोर होती हैं। सुविधा के लिए यदि आवश्यक न हो तो इसमें कोई परिवर्तन न करें। अर्थात्‌ Typical सेटिंग्स्‌ ही चुनें

7. हो सकता है कि अगले चरण में DropBox tour का विकल्प हो इसे Skip कर जायें।

8. और Finish Button पर क्लिक करें।

9. अब आप अपनी Taskbar में DropBox icon को देख पा रहे हैं

10. अब आप अपनी फाइलों को रखने के लिए DropBox का प्रयोग कर सकते हैं, इसमें भी आपके पास दो विकल्प हैं। DropBox फोल्डर में एक Public नाम का फोल्डर है इसमें रखी जाने वाली फाइल जिसके पास उसका लिंक हो आसानी से प्रयोग कर सकता है। अन्य किसी भी फोल्डर में रखी जाने वाली फाइलें गुप्त रहती हैं इसका प्रयोग आप अपनी महत्वपूर्ण फाइलों का बैकअप बनाने के लिए कर सकते हैं।

11. अब Public फोल्डर में रखी किसी भी फाइल का पब्लिक लिंक पाने के लिए जैसा अगले स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है वैसा करना है।

फाइल पर right click करें > DropBox पर जायें > Copy Public Link पर क्लिक करें

आपका पब्लिक लिंक ऐसा दिखता है:
http://dl.dropbox.com/u/XXXXXXXX/somename.txt

दूसरा, DropBox साइट पर ऑनलाइन अपलोडिंग के ज़रिए

1. इस लिंक प्रयोग करके आप अपना रजिस्ट्रेश्न करें: DropBox Registration
2. आपकी सुविधा के लिए नीचे स्क्रीन शॉट दिया जा रहा है, जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल, और मनचाहा पासवर्ड डालना है। फिर DropBox के terms agree करके Create account बटन पर क्लिक करना है।

DropBox Registration Form

3. इसके बाद रजिस्ट्रेश्न पूरा हो जाता है और कुछ क्षणों में DropBox Software डाउनलोड प्रारम्भ हो जाता है। इसे चाहें तो नकार दें।
4. अब ऊपर बायीं ओर DropBox के लोगो पर क्लिक करें यह आपको DropBox फोल्डरस्‌ तक ले जायेगा।
5. अब आप Public फोल्डर खोलिए और अपलोड के आइकन पर क्लिक करिए

6. अब आप Choose files बटन पर क्लिक करके अपनी मनचाही फाइलें अपलोड कर सकती हैं।

7. जब फाइलें अपलोड हो जायें तो ‘Done‘ कर दें

8. अब फोल्डर में अपलोड की गयी फ़ाइलें दिखायी दे रही हैं, इसमें से किसी एक फाइल को चुनें और फिर Copy public link पर क्लिक करें

इससे आपको प्रयोग फाइल का public link मिल जाता है।

आपका पब्लिक लिंक ऐसा दिखता है:
http://dl.dropbox.com/u/XXXXXXXX/somename.txt

जैसा कि मैं पहले ही कह चुका हूँ कि आप 16GB तक स्पेस फ्री में बढ़ा सकते हैं तो इसके लिए निम्न विकल्प हो सकते हैं।

Previous articleबेहतर ब्लॉगिंग के लिए नये SEO गुण चालू करें
Next articleब्लॉगर के लिए ‘सरल सम्बंधित लेख’ विजेट
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here