Embedded Comment Location may help a Blogger to increase commenting on his/her blog. Because blog visitor will see comment form rather than comment link. Comment location form is quick commenting option for reader i.e. just type comment and publish it. So readers feel comfortable to make comments on their favorite posts.
क्या आपके ब्लॉग पर Blogger का नया इम्बेडेड कमेंट (Embedded Comment) नहीं चलता है? इसके मुख्य कारणों में से एक है, आपने अभी तक Blogger के नये Template को नहीं अपनाया है। या आप ऐसा टेम्पलेट प्रयोग कर रहे हैं जो कि पुराने Blogger के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। बहुत समय हो गया है अपने ब्लॉग में नयापन लाइए और ब्लॉग के लिए नया टेम्पलेट चुनिए या एक नया प्रोफ़ेशन टेम्पलेट ख़रीद लीजिए। लेकिन इससे पहले एक कोशिश करके देख लीजिए शायद Blogger का नया Embedded Comment आपके ब्लॉग पर चल जाए। आइए इसे लागू करने के बारे में जानते हैं।
अरे! क्या हुआ, क्या आपके मन में कोई प्रश्न खटक रहा है कि इम्बेडेड कमेंट की क्या ज़रूरत है? तो इसका उत्तर है: जब पाठक आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे Comment करने के लिए इसका लिंक ढूढ़ना पड़ता है, उस पर क्लिक करना पड़ता है तब जाकर Comment Form खुलता है। यही नहीं अगर आपके मुख्य पृष्ठ से किसी पोस्ट पर जाना पड़े तो दो बार ऐसा करना पड़ता है, यह आपके टेम्पलेट में एक तरह की कमी हुई। जिससे पाठक की कमेंट करने में रुचि कम हो जाती है। यही कारण है कि Blogger ने WordPress का यह feature adopt किया है ताकि पाठक को तुरंत झटपट टिप्पणी करने को मिल जाये।
Embedded Comment Box इस प्रकार से दिखता है –
आइए इसे चालू करने के बारे में सीखें:
Step 1: Blogger Dashboard पर Setting का विकल्प चुनें
Step 2: अब Posts and Comments का विकल्प चुनें
Step 3: अब Comment Location के आगे दिये Dropdown विकल्प के अंतर्गत Embedded का चुनाव करें
Step 4: इसके बाद Save Settings बटन पर क्लिक करके सेटिंग में बदलाव सहेज दें।
अब Embedded Comment Box आपके ब्लॉग पर काम करने लगेगा।
नीचे दिया स्क्रीनशॉट “Screenshot” आपकी सहायता के लिए है।
प्रश्न: अगर यह नहीं दिखता तो क्या करें?
उत्तर: निम्न चरण अपनायें
Step 1: ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाकर Template विकल्प का चुनाव करें।
Step 2: अब Edit HTML बटन पर कीजिए और Template Editor के अंदर नीचे दिया गया कोड खोजें।
<b:include data='post' name='comments'/>
Step 3: अब ठीक इस कोड के नीचे यह कोड paste कर दें।
<b:include data='post' name='comment-form'/>
Step 4: इसके बाद Save Template बटन पर क्लिक करके बदलाव सहेज दें।
अब निश्चित ही आपके ब्लॉग पर यह दिखने लगेगा| पोस्ट सम्बंधित सहायता के लिए कमेंट कीजिए।
document.title = “Blogger Embedded Comment Systems in Hindi”;