जो मित्र DISQUS कमेंट सिस्टम प्रयोग करते हैं उन्होंने मुझको बताया कि DISQUS कमेंट सिस्टम उनके कम्प्यूटर पर तो दिखता है लेकिन उनके मोबाइल पर नहीं दिखता है। हिंदी, अंग्रेजी और अनेक भाषाओं में DISQUS प्रयोग करने वालों की बहुत बड़ी संख्या है। ऐसे कई लोग हैं जो DISQUS कमेंट सिस्टम का मोबाइल वर्शन भी शुरु करना चाहते हैं। तो पेश है इसका एक बेहतरीन उपाय जिसे अपनाकर आप DISQUS कमेंट सिस्टम का मोबाइल वर्शन भी शुरु कर सकते हैं।
DISQUS Comment System को Mobile पर Enable करना
1. अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जायें [http://draft.blogger.com/home]
2. अपना ब्लॉग चुनें जिसपर DISQUS है
3. उसमें टेम्पलेट वाली टैब पर क्लिक करें
4. अब EDIT HTML पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें
5. अब Expand Widget Templates का चेकबॉक्स Tick करें
6. अब टेम्पलेट में disqus शब्द की खोज करें यह आपको उस कोड लाइन पर ले जायेगा जहाँ disqus लिखा होगा
7. इस लाइन में चित्रानुसार नीचे दिया गया कोड जोड़ दें
![]() |
Enable Disqus on mobile version of blogger |
कोड जिसे जोड़ना है:
mobile='yes'
उदाहरण:
<b:widget id='HTML1' locked='false' mobile='yes' title='Disqus for Tech Prévue' type='HTML'>
8. अब अपने टेम्पलेट में हुए परिवर्तनों का पुनर्वालोकन कर लें अर्थात् अपने टेम्पलेट का प्रिव्यू देख लें यदि कोई त्रुटि न दिखाये तो टेम्पलेट को SAVE कर लें
परिवर्तन सहेज लिए जाने के बाद DISQUS कमेंट सिस्टम सभी लेटेस्ट मोबाइल पर काम करता है।