धीमी इंटरनेट स्पीड पर ब्लॉगिंग (मोबाइल ब्लॉगिंग)

विज्ञापन

ब्लॉगर में लाइट ब्राउज़िंग के लिए ब्लॉगर ब्लॉग का मोबाइल वर्शन लाँच किया है। यह सुविधा काफी समय पहले ही शुरु हो गयी थी। लेकिन हममें से बहुत से ब्लॉगरों ने अभी तक इसे चालू नहीं किया है या अभी तक इस विकल्प पर नज़र ही नहीं पड़ी है।

आज स्मार्टफ़ोन प्रयोग करने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है तो आइए इसे शुरु करें और अपने उन पाठकों की संख्या में इजाफा करें जो हमारा ब्लॉग अकसर मोबाइल में पढ़ते हैं।

अपने ब्लॉग का मोबाइल वर्शन शुरु करने के लिए निम्न चरण अपनायें:

  1. ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जायें
  2. उस ब्लॉग को चुनें जिसका मोबाइल वर्शन शुरु करना है
  3. अब टेम्पलेट पर क्लिक करें
  4. Mobile Version Preview
  5. अब मोबाइल टेम्पलेट के नीचे दिये गियर आइकन पर क्लिक करें
  6. अब मोबाइल डिवाइसिज़ पर मोबाइल वर्शन दिखाने के लिए हाँ चुनें
  7. Selecting YES to enable mobile version in blogger
  8. अब मोबाइल वर्शन के लिए अपने ब्लॉग का टेम्पलेट चुनें
  9. Select mobile version template for Blogger
  10. अब प्रिव्यू बटन दबाकर अपने ब्लॉग का मोबाइल वर्शन जाँचें
  11. और फिर उसे सहेज दें
  12. अब पाठक मोबाइल आपके ब्लॉग का मोबाइल वर्शन स्वत: ही देख पायेंगे और ब्लॉग भी तेजी के साथ खुलेगा

ये तो हो गयी मोबाइल पाठकों की बात, यदि आप धीमी इंटरनेट स्पीड पर ब्राउज़िग करते हैं और आपके मित्र का ब्लॉग बहुत धीमा खुलता है तो आप उसके या किसी भी अन्य ब्लॉगर के ब्लॉग लिंक के पीछे मात्र /?m=1 लगाकर उसका ब्लॉग अपने कम्प्यूटर पर भी देख सकते हैं और कमेंट दे सकते हैं।

उदाहरण:

http://adsense.blogspot.com/?m=1

नोट:

एक अन्य बात यदि इसे निम्न प्रकार से लिखा जाये तो ब्लॉग कर फुल/वेब वर्शन देखा जा सकता है

http://adsense.blogspot.com/?m=0

ऐसा करने पर मोबाइल डिवाइसेज़ पर ब्लॉग स्वत: ही मोबाइल रीडिंग मोड में नहीं जाता है!

Previous articleजानिए ब्लॉगस्पाट डॉट कॉम पर ही कैसे रहें
Next articleवायरस, जो आपकी पेनड्राइव के फोल्डर छुपा देता है!
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here