ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट और कमेंट का बैकअप लीजिए

विज्ञापन

गूगल ब्लॉगर बहुत लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है। क्या आप भी ब्लॉगर ब्लॉग पर ब्लॉग लिखते हैं? क्या कभी आपको ये डर सताता है कि यदि आगे जाकर आपका ब्लॉग डिलीट हो गया या किसी ने हैक कर कर लिया तो आपकी मेहनत पर पानी फिर जायेगा और आपको एक नये सिरे से ब्लॉग लिखना होगा। ऐसी किसी समस्या से बचने के लिए हमें ब्लॉगर ब्लॉग का नियमित बैकअप लेना चाहिए। इस बैकअप में आपके ब्लॉग की सभी पोस्टें और कमेंट्स रहते हैं। इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर की गयी कमेंट्स के बैकअप के विषय में भी चिंता नहीं रखनी चाहिए। नीचे दिये गये तरीक़े से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग और कमेंट का बैकअप ले सकते हैं।

ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप लेना

ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट और कमेंट का बैकअप लेने की विधि

ब्लॉग का बैकअप लेने के लिए निम्न चरण पूरे करें

आप अधिक सहायता के लिए साथ दिये चित्रों को देखे सकते हैं:

1. Dashboard ›› Blog’s Settings ›› Other ›› Blog Tools

Export Blogger Blog to take Backup of Posts and Comments

2. Blog tools ›› Export blog ›› Popup appears ›› Download Blog

Download Blogger Blog to take Backup of Posts and Comments

इसप्रकार डाउनलोड किया गया ब्लॉग ब्लॉगर के ‘Atom Export Format’ में होता है। इसका आपको विशेष लाभ ये है कि यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस, टाइपपैड, मूवएबलटाइप इत्यादि ब्लॉगिंग सेवाओं पर अपलोड / Upload करना चाहते हैं तो यह आसानी से अपलोड हो जाता है अर्थात्‌ आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट और टिप्पणियाँ वहाँ स्वत: चली जाती हैं। सरल शब्दों में एक ब्लॉगर को छोड़कर वर्डप्रेस प्रयोग करने पर आपको ब्लॉग पोस्ट दोबारा नहीं लिखनी पड़ती है और आपके सभी कमेंट भी सुरक्षित रहते हैं। इसका एक और लाभ यह भी है आपके ब्लॉग ऑफ़लाइन बैकअप आपके पास रहता है।

ब्लॉग के इस ऑफ़लाइन बैकअप को आप ड्रापबॉक्स पर भी सुरक्षित कर सकते हैं। इससे आपके कम्प्यूटर फ़ार्मेट होने पर भी आपका ब्लॉग बैकअप सुरक्षित रहता है और पुन: ड्रापबॉक्स इंस्टाल करते ही आपको वापस मिल जाता है। ड्रापबॉक्स के इस्तेमाल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

मैं आशा करता हूँ कि आप आज ही अपने ब्लॉग का बैकअप ले लेंगे और इस पोस्ट से लाभांवित होंगे।

Keywords: Blog Backup, Blog posts backup, Comments Backup, Blogger Blog backup, Export Blogger Blog, Blogger Atom Export Format, Offline blog backup, Use Dropbox

Previous articleएलेक्सा रैंक, महत्व और इसे सुधारने का रहस्य
Next articleजीमेल का नया सरल कम्पोज़ मोड एडिटर अपनाइए
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here