जानें किसने किया आपको Facebook पर Unfriend/Defriend

विज्ञापन

क्या आप जानते हैं कि आपकी फ्रेंडलिस्ट (Friends List) से कौन-कौन हट रहा है? जी हाँ, अब यह जानना बहुत आसान हो रहा है कि कौन आपको अपनी फ्रेंडलिस्ट (Friends List) से बेदखल (Unfriend) कर दिया है या किसको आपकी दोस्ती रास नहीं आ रही है। साथ ही यह उन मित्रों को इसी लिस्ट (List) में रखता है जिन्होंने अपना फेसबुक खाता निष्क्रिय (Facebook Account Deactivated) कर दिया है।

Facebook App - Friendship Monitor - Unfriend Finder
Facebook App – Friendship Monitor – Unfriend Finder

अनफ्रेंड फाइंडर (Unfriend Finder)(www.unfriendfinder.me) एक ऐसी ही सुविधा है जो कि अब आपकी इस काम में मदद करेगी। यह आपको उस दिन से जिस से आप इसे प्रयोग करना शुरु करेंगे उन सभी की लिस्ट मैनेज करेगा जिन्होंने आपको आपको अनफ्रेंड (Unfriend) कर दिया है। यह लिस्ट आपको ‘Wall of Shame‘ शीर्षक के नीचे मिलेगा और सभी नये अनफ्रेंडस्‌ (Unfriend) को ‘New Unfriendings‘ शीर्षक के नीचे देख सकेंगे। यह जो लिस्ट मैनेज (Manage) करता है उसमें यह प्रदर्शित करता रहता है कि किसने आपको अनफ्रेंड (Unfriend) किया है और किसने अपना खाता निष्क्रिय किया है इसके लिए यह क्रमश: defriended और deactivated शीर्षक स्पष्ट प्रदर्शित करता है। वाल ऑफ़ शेम (Wall of Shame) से आप उन सभी को निकाल सकते हैं जिन्होंने आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट से निकाल दिया है यदि उनमें से किसी की शक्ल तक देखनी आपको को पसंद नहीं। इसके लिए आप उसके नाम के आगे दिखने वाले क्रास (Cross)(X) को क्लिक करें, कभी-कभी ऐसा करने के बाद आपको कुछ समय इंतिज़ार करना पड़ सकता है कि उसका चेहरा आपकी आँखों के सामने से हट जाये।

Click here to Activate the app to monitor unfriendings
एक बार इस फेसबुक ऐप (Facebook App) को स्वीकृति देने पर इसे आप इसे फेसबुक होम पेज (Facebook Home Page) पर ऐप लिस्ट (App list) से आसानी से प्रयोग में ला सकते हैं।

Facebook App Friendship Monitor on Home Page
Facebook App Friendship Monitor on Home PageClick photo to see in full size

फेसबुक से जुड़ी अन्य जानकरियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Previous articleफ़ेसबुक कमेंट में इमोटिकॉन का प्रयोग
Next articleBack to top विजेट Smooth Scroll Effect के साथ
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here