Facebook Notifications का प्रबंधन – बंद कीजिए अनचाहे संदेश

विज्ञापन
Facebook Notifications

Get Rid of Annoying Facebook Notifications

आज हम सभी फ़ेसबुक का प्रयोग चाहे समय बिताने के लिए करते हों या अपने बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए करते हों, करते तो हैं ही। किसी नये प्रयोगकर्ता के लिए फ़ेसबुक की हर बात को समझना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। सब बातों में एक बात है फ़ेसबुक नोटिफ़िकेशन (Facebook Notifications) इसका बड़ा महत्व है और कभी-कभी हमें यह बहुत ही बेकार चीज़ मालूम होने लगती है जब अनचाही जानकारियों के लिए आपको फेसबुक पर या ईमेल द्वारा बार-बार संदेश प्राप्त होते रहें। इसको बंद करने का विकल्प फेसबुक ने दिया हुआ है लेकिन बहुत से मित्र इस बात से अनभिज्ञ हैं और अनचाहे फेसबुक नोटिफ़िकेशन द्वारा त्रस्त होते रहते हैं। अब सुकून की का समय आ गया है इसके लिए मैंने आपको फेसबुक नोटिफ़िकेशन का प्रबंधन (Management) कैसे करें इस बात जानकारी दे रहा हूँ। फेसबुक नोटिफ़िकेशन के प्रबंधन (Facebook Notifications Management) के लिए फेसबुक ने नये विकल्प उपलब्ध करायें हैं जो कि काफ़ी सुविधाजनक हैं। नीचे मैं शब्दों में कम समझाते हुए स्क्रीनशॉट दे रहा हूँ ताकि सारी बात आपको विज़ुअलि (Visually) स्पष्ट हो जाये।

फ़ेसबुक नोटिफ़िकेशन मैंनेज (Facebook Notifications Management) करने के लिए क्या करें?

1. इसके लिए अपने Facebook account पर Login करें
2. Home के निकट दिये Down arrow /▼ से Account settings विकल्प का चुनाव कीजिए
3. फिर अगले ही पेज पर आपको Notifications लिखा मिलेगा, इस पर क्लिक करें
4. दायीं ओर दिखाये गये विकल्पों में Edit पर क्लिक करके उचित परिवर्तन कर दीजिए
5. सेटिंग स्वत: (Automatically) सहेज दी जाती हैं

Visual Tutorials about Facebook Notification Settings

Facebook Account Settings Option
Facebook Account Settings Option
Facebook Notification Management
Edit Facebook Notification Settings to get rid of annoying notifications

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

›› Click here to know more interesting things about Facebook

Previous articleब्लॉग के ऑरगैनिक सर्च रिज़्लट्स और इसका महत्व
Next articleInternet Speed Test करने के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइटें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here