Follow my blog with Bloglovin
Most of us manage their Facebook. All we know that after getting 200+ likes it is difficult to change the Facebook Page Name in India. But if you’re able to access your Facebook account in different country where Facebook page name change is still permitted then you can easily change it. Here is very useful browser add-on/extension which can help you. This is ZenMate.
फ़ेसबुक पेज बनाना एक आम सी बात हो गयी है लेकिन अगर 200 पेज लाइक पाने के बाद आपको पेज का नाम बदलना हो तो यह आसान नहीं है क्योंकि फ़ेसबुक आपको ऐसा करने के अनुमति नहीं देता है। भारत में तो आपको फ़ेसबुक नाम बदलने के लिए अनुमोदन भी नहीं करने देता है जबकि कुछ अन्य देशों में अनुमोदन स्वीकार किये जाते हैं। आइए जानते हैं कि इस बात का लाभ लेकर किस प्रकार से फ़ेसबुक पेज का नाम बदल सकते हैं। इस तरीक़े से आप 200 पेज लाइक पाने के बाद भी फ़ेसबुक पेज का नाम कई बार बदल सकते हैं।
महत्वपूर्ण चरण – नीचे दिये जा रहे बिंदुओं का पालन करते हुए आप आसानी से 200 पेज लाइक के बाद फ़ेसबुक पेज का नाम बदल सकते हैं।
1. गूगल क्रोम में ज़ेनमेट एक्सटेंशन इंस्टॉल कीजिए या या मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स में ज़ेनमेट ऐडऑन इंस्टॉल कीजिए।
2. इसके बाद अपना कोई ईमेल भरें और आपका पासवर्ड आपके सामने होगा।
3. अपने अपने वेबब्राउज़र (गूगल क्रोम या फ़ायरफ़ॉक्स) को बंद करके दुबारा खोलिए।
4. अब ज़ेनमेट में अपनी लोकेशन को यूएसए अथवा हांगकांग सेट कीजिए।
5. इसके बाद अपने फ़ेसबुक अकाउंट में लॉगिन करके उस फ़ेसबुक पेज पर जाइए जिसका नाम बदलना है। नये बदलावों के चलते अब फ़ेसबुक पेज का नाम अबाउट (About) पर क्लिक करके बदला जाता है।
6. जहाँ पर आप अपने पेज का नाम देख रहे हैं उस पर माउस ऐरो ले जाने से आप दायीं ओर एडिट (Edit) का विकल्प देख पाते हैं। अब इस पर क्लिक कीजिए।
7. फ़ेसबुक पेज के नाम के बगल में आपको रिक्वेस्ट चेंज (Request Change) का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक कीजिए।
8. नयी खुलने वाली ब्राउज़र विंडो में आपसे माँगी गयी जानकारी फ़ेसबुक टीम को विकल्पों के माध्यम से दे दीजिए, जैसे – फ़ेसबुक पेज का प्रकार, फ़ेसबुक पेज का नया नाम, यदि आप कोई संस्था हैं तो सम्बंधित काग़ज़ात भी संलग्न कर सकते हैं। और सेंड (Send) बटन पर क्लिक कीजिए।
यदि आपके फ़ेसबुक पेज का नाम एक या दो दिन में नहीं बदला गया है तो हो सकता है कि फ़ेसबुक ने नाम परिवर्तन को शेड्यूल कर रखा हो। ऐसी स्थिति में आप नीचे दिया गया संदेश जाँच सकते हैं।
मैंने इसी विधि से हाल ही में अपने पेज का नाम ‘Tech Prevue Labs’ से ‘Tech Prevue’ किया है। आशा करता हूँ कि आप सभी इस विधि का प्रयोग करके अपने फ़ेसबुक पेज का नाम बदलने में सक्षम हो पायेंगे और यदि कोई समस्या अथवा प्रश्न है तो मुझे अवश्य लिखिए।
change facebook page name with more than 200 likes, change facebook page name after 200 likes, change facebook page name hack, change facebook page name url, change facebook page name twice, change facebook page name over 100 likes, change facebook page name second time, change facebook page name more than once