विज्ञापन
अब तक आप फ़ेसबुक चैट में ही हँसते-खिलखिलाते-रोते-दुखी इमोटिकॉन्स (Emoticons) या स्माइलीज़ (Smileys) का इस्तेमाल कर पाते थे लेकिन अब आप वाल पोस्ट और अन्य जगह किये जाने वाले कमेंट में भी स्माइलीज़ का इस्तेमाल कर पायेंगे। यह आपके कम्प्यूटर पर तो बिना किसी अपडेट के ठीक काम करेंगे और लेकिन यदि आप फ़ेसबुक को एंड्रायड (Android) और आइओएस (iOS) पर किसी एप्लिकेशन के ज़रिए प्रयोग कर रहे हैं तो आपको तुरंत ही अपना एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर अपडेट कर लेना चाहिए। जिससे आप स्माइलीज़ प्रयोग करने का विकल्प देख पायेंगे।
नीचे इन स्माइलीज़ को प्रयोग करने का चार्ट दिया जा रहा है:
![]() |
Facebook smileys now in comment |
आशा है कि आप इस समाचार से लाभांवित हुए होंगे।
Keywords: Facebook emoticons, Facebook emoticons chart, Facebook smileys, Facebook smileys chart, Facebook smileys table