यूँ तो हम सभी लोग फ़ेसबुक (Facebook) के बहुत मज़े उठाते हैं लेकिन रोज़ नयी समस्याओं से भी अवगत होते रहते हैं। फ़ेसबुक टाइमलाइन पर अनचाहे संदेश और फ़ोटो टैगिंग (Photo Tagging) एक ऐसी समस्या है जिससे बहुत से फ़ेसबुक प्रयोगकर्ता दुखी और परेशान हैं। क्या अन्य मित्रों की तरह फ़ेसबुक पर आपको भी बेकार की फ़ोटो में टैग होने का शिकार होना पड़ा है। चाहे आप उस फ़ोटो से किसी भी प्रकार से सम्बंधित हों या न हों, लोग आपको अन्धा-धुंध आपको टैग कर देते हैं ताकि उनकी फ़ोटो के लाइक बढ़ जायें उन्हें आपकी परेशानी से कोई लेना देना नहीं होता है। यूँ तो फ़ेसबुक फ़ोटो टैगिंग एक बड़ी ही काम की चीज़ है लेकिन क्या फिर भी आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं? तो नीचे दिये गये विवरण से आप आसानी से समझ सकते हैं कि किसी को फ़ोटो में आपको टैग करने से कैसे रोका जाये या फ़ेसबुक पर टैगिंग को किस प्रकार प्रबंधित किया जाये?
अनचाही फ़ेसबुक फ़ोटो टैगिंग से छुटकारा कैसे पायें?
1. सबसे पहले आप फ़ेसबुक में लॉगिन (Login) होकर सेटिंग (Settings) पर जायें।
2. वहाँ पर आपको टाइमलाइन और टैगिंग (Timeline and Tagging) का विकल्प मिलेगा।
3. जिसमें आपको एक-एक करके एडिट (Edit) विकल्प पर क्लिक (Click) करके अपने अनुसार ज़रूरी परिवर्तन करने होंगे।
आशा है कि आपको इस लेख से काफ़ी लाभ मिलेगा, यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो हमसे अवश्य पूछें। 🙂
फ़ेसबुक से जुड़ी अन्य पोस्टों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Keywords: Facebook photo tagging, prevent Facebook photo tagging, get rid of photo tagging, prevent yourself to get tagged on facebook