इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के तरीके

विज्ञापन

हम सब ब्लॉगिंग और इंटरनेट सर्फ़िंग के दीवाने हैं। आये दिन इंटरनेट स्पीड सम्बंधित कोई न कोई मुसीबत लगी रहती है। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि आपके इंटरनेट की स्पीड कितनी है? कभी न कभी ऐसा होगा कि इंटरनेट स्पीड घट जायेगी। आप ये महसूस भी नहीं कर पायेंगे कि आप पहले से कम स्पीड पर इंटरनेट ब्राउज़ कर रहे हैं। चलिए कुछ तरो-ताज़गी का इंतज़ाम किया जाये। अनेक तरीक़े हैं जिनके द्वारा आप इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है। आप स्वयं इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का इंतज़ाम कर सकते हैं जैसा कि कम्प्यूटर के सभी जानकार करते हैं और बेहतर इंटरनेट सर्फ़िंग का हर दिन आनंद उठा सकते हैं।

get the faster internet speed

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के तरीके

We all are crazy about blogging and internet. We use 2G or 3G or fixed line broadband to surf internet at home and office. Slow internet speed can bring hassle to work. So you must know the basics of making internet speed fast with inbuilt tools of your internet browser and computer. So we are discussing three points that will help to get maximum speed benefit from selected internet package.

1. इंटनेट ब्राउज़िंग इतिहास हटाएँ

Delete Browsing History

मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स । Mozilla FireFox
यदि आप मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स पर इंटरनेट चलाते हैं तो नीचे दिया गया तरीक़ा आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है।
1. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स खोलिए।
2. कीबोर्ड पर CTRL+SHIFT+DELETE तीन कुंजियों (Keys) को एक साथ दबाइए।
3. Clear Recent History विंडो में Time range to clear ड्रॉपडाउन में Everything का चुनाव कीजिए।
4. नीचे दिखने वाले सभी check boxes पर क्लिक कीजिए।
5. अब Clear Now बटन पर क्लिक करके सारा ब्राउज़िंग डेटा साफ़ कर दीजिए।

Clear browsing history Firefox

गूगल क्रोम । Google Chrome
आप फ़ायरफ़ॉक्स नहीं गूगल क्रोम चलाते हैं तो आपके लिए नीचे दिया गया तरीक़ा अपनाना चाहिए।
1. गूगल क्रोम खोलिए
2. कीबोर्ड पर CTRL+SHIFT+DELETE तीन कुंजियों (Keys) को एक साथ दबाइए।
3. Clear browsing data विंडो में Obliterate the following items from ड्रॉपडाउन में the begining of time का चुनाव कीजिए।
4. Clear browsing data विंडो में दिखने वाले सभी check boxes पर क्लिक कीजिए।
5. अब इस विंडो में नीचे दिये Clear browsing data बटन पर क्लिक करके सारा ब्राउज़िंग डेटा साफ़ कर दीजिए।

Clear browsing data Google Chrome

2. टेम्प फ़ोल्डर ख़ाली कीजिए

Empty Temp Folder

सभी Temporary Internet files को Temp folder से हटा दीजिए। इसके लिए आप –

1. Start Menu खोलकर Search programs and files बॉक्स के अंदर %temp% टाइप कीजिए
2. यह आपको Temp फ़ोल्डर दिखा देगा
3. इस Temp फ़ोल्डर पर क्लिक कीजिए
4. फ़ोल्डर खुलने के बाद उसकी सभी फ़ाइलें चुनकर (CTRL+A) उन्हें हटा (Delete) दीजिए
5. जितनी फ़ाइलें आसानी से डिलीट हो जायें कर दीजिए, कुछ फ़ाइल डिलीट नहीं होती हैं।

Empty Temp folder Windows

3. कम्प्यूटर डार्ड डिस्क डिफ़्रैग्मेंट कीजिए

Defragment Computer Hard Disk

समय समय पर Hard Disk Defragment कीजिए। ऐसा करने से आपके कम्प्यूटर का रेस्पांस टाइम बढ़ता है। जिससे सभी सॉफ़्टवेयर जल्दी-जल्दी खुलते और काम करते हैं।

Windows 7 में
– Start Menu खोलकर Search programs and files बॉक्स के अंदर disk defrag टाइप कीजिए
– और Enter कुंजी दबा दीजिए
– Disk Defragmenter विंडो खुलने पर हार्ड डिस्क के पार्टिशन (Hard disk partitions) एक-एक करके डिफ़्रैग्मेंट (Defragment) कर दीजिए

Disk defragmenter Windows

Windows 8 में
– डेस्कटॉप पर Search विकल्प पर क्लिक कीजिए।
– अब Settings पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में defrag टाइप कीजिए।
– ऐसा करते ही आपको Defragment your hard disk का विकल्प दिखने लगेगा।
– इस पर क्लिक करके आप Disk Defragmenter विंडो खोलिए
– और हार्ड डिस्क के पार्टिशन एक-एक करके डिफ़्रैग्मेंट कर दीजिए।

आशा है यह पोस्ट आपके लिए काम की साबित होगी।

Previous articleब्लॉगर टेम्पलेट डिज़ाइनर का प्रयोग करके कस्टम सीएसएस डालना
Next articleपेन ड्राइव को अपने कम्प्यूटर की रैम कैसे बनायें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here