फ़ीडबर्नर द्वारा किस प्रकार लेख लिंक स्वत: ट्वीट करें

विज्ञापन

Auto tweet new posts using feedburner. हिंदी ब्लॉगिंग में बहुत से मित्र अपनी पोस्ट ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट (Tweet) करने के लिए स्वत: ट्विटर (Twitter) पर जाते हैं ताकि उनके ट्विटर पसंद करने वाले मित्रों तक उनके द्वारा लिखी गयी पोस्ट आसानी से पहुँच जाये। मैं उनके लिए इसे और सरल बना रहा हूँ। इस विधि से आप अपनी पोस्ट को ऑटो ट्वीट (Tweet) कर पायेंगे। हममें से सभी मित्र जैसे ही अपने ब्लॉग की सब्सक्राइब सुविधा (Subscription service) को और भी बेहतर बनाने के लिए फ़ीडबर्नर (FeedBurner) फ़ीड को सेटअप (Setup) करते हैं तो अब उन्हें स्वत: पोस्ट करने का विकल्प भी मिलता है जिसके अंतर्गत आप नयी पोस्ट/फ़ीड प्रकाशन की जानकारी को ट्विटर (Twitter) पर स्वत: ट्वीट (Tweet)कर सकते हैं।

Auto tweet via Feedburner

यह सबसे सरल तरीका है जिससे आपकी पोस्ट स्वत: ही प्रकाशन के बाद तुरंत ही ट्वीट (Tweet) हो जाती है जिससे आपको खुद अपनी पोस्ट ट्विटर (Twitter) पर जाकर पोस्ट नहीं करनी पड़ती है।

पोस्ट को फ़ीडबर्नर की सहायता से स्वत: ट्वीट कीजिए – Setup Auto Tweet using FeedBurner

1. फ़ीडबर्नर (FeedBurner) खाते में लॉगिन कीजिए और उस फ़ीड को चुनिए जिसके लिए ऑटो ट्वीट (Auto Tweet) शुरु करना है।

2. ऊपर दिखायी पड़ने वाली टैब में से पब्लिसाइज़ (Publicize) को चुनिए

Feedburner Auto Tweet Publicize

3. अब बायीं तरफ़ दिखने वाली सर्विसेज़ (Services) मीनू से सोशियलाइज़ (Socialize) को चुनिए

Feedburner Auto Tweet Socialize

4. इसके बाद ‘Add a Twitter account‘ बटन पर क्लिक करके ट्विटर खाते (Twitter account) को जोड़िए

Feedburner Auto Tweet Socialize Add a Twitter Account

5. गूगल को अपने ट्विटर खाते को एक्सेस (Access) करने की आज्ञा ‘Authorize App‘ बटन पर क्लिक करके दीजिए

Feedburner Auto Tweet Socialize Add a Twitter Account Authorize app

6. एक बार गूगल और ट्विटर को एक-दूसरे से सम्बद्ध कर देने के बाद पुन: फ़ीडबर्नर (FeedBurner) पर वापस आ जाइए। अब इसके बाद क्या किस रूप में ट्वीट (Tweet) करना है इसे सेट करना होना। यह विकल्प आपको ‘Formatting Options‘ के अंर्तगत मिल जायेगा। इसके बाद आपको खुद चुनना है कि आपको क्या ट्वीट (Tweet)सेटिंग रखनी है। नीचे चित्र में सामान्य सेटिंग दिखायी गयीं हैं

Feedburner Auto Tweet Formatting Options

7. यहीं पर ‘Item Selection‘ के अन्तर्गत अधिकतम कितनी पोस्ट ट्वीट (Tweet) करनी हैं और किन की-वर्ड (Keywords) वाली पोस्टों को छोड़ देना है यह सेटिंग की जा सकती है।

Feedburner Auto Tweet Item Selection

8. पेज के अंत में / निचले भाग में आप देख पायेंगे कि आपकी ट्वीट (Tweet) ट्विटर पर कैसी दिखेगी।

Feedburner Auto Tweet Sample Item Preview

9. एक बार सारी सेटिंग बनाकर सहेज देने के बाद आपको यह सुविधा प्रारम्भ करने के लिए नीचे दिये ‘Activate‘ बटन पर क्लिक करना होना।

Feedburner Auto Tweet Activate

10. एक बार सुविधा सही से प्रारम्भ हो जाने पर आप नीचे दिये चित्र अनुसार नोटिस प्राप्त करेंगे।

Feedburner Auto Tweet Save Settings

11. यदि आप भविष्य में कोई सेटिंग बदलते हैं तो ‘Save‘ बटन पर क्लिक करके परिवर्तन सहेज दीजिए

Feedburner Auto Tweet Save Settings

हो गयीं तैयार फ़ीडबर्नर (FeedBurner) द्वारा आपकी ऑटो ट्वीट्स… आशा है आपको लेख पसंद आयेगा।

›› ट्विटर सम्बंधित जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Previous articleब्लॉग की रैंक नहीं बढ़ रही तो इन बातों पर ध्यान दें
Next articleमाइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2013 हिंदी डाउनलोड कीजिए
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here