फ़ेसबुक ऐप्स के लिए एडमिन आईडी किस प्रकार प्राप्त करें

विज्ञापन
fb admin id

आज कल यह सर्वाधिक पूछा जाने वाला प्रश्न है कि फ़ेसबुक एडमिन आइ डी या यूजर आइ डी (Facebook Admin ID or User ID) कैसे प्राप्त की जाये क्योंकि आज हम सभी फ़ेसबुक ऐप्स को प्रयोग कर रहें हैं या करना चाहते हैं। फ़ेसबुक एडमिन आइ डी सभी जगह एक ही रहती है चाहे आप ब्लॉगर प्रयोगकर्ता हों या फिर वर्डप्रेस प्रयोगकर्ता या जूमला इत्यादि किसी अन्य प्लेटफ़ार्म के। यदि आप कोई फ़ेसबुक ऐप प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको दो चीज़ों की आवश्यकता होती है, पहली फ़ेसबुक एडमिन आइ डी की और दूसरी फ़ेसबुक ऐप आइ डी की। सभी फ़ेसबुक सोशल ऐप्स या प्लगिन्स पर पूरा नियंत्रण रखने हेतु फ़ेसबुक एडमिन आइ डी की आवश्यकता होती है। उदाहरण के तौर पर यदि आप फ़ेसबुक टिप्पणी व्यवस्था को अपनाते हैं तो एडमिन आइ डी के बिना आप किसी भी कमेंट को मॉडरेट (हटा या बदल) नहीं कर पायेंगे। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग से fb:admin मेटा टैग को जोड़ना अति आवश्यक होता है।

नीचे दो लिंक दिये जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपनी फ़ेसबुक एडमिन आइ डी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

1. https://developers.facebook.com/tools/explorer/
2. https://graph.facebook.com/username

फ़ेसबुक एक्सप्लोरर टूल को प्रयोग करके

1.https://developers.facebook.com/tools/explorer/

यदि आप पहले लिंक को प्रयोग कर रहे हैं तो आवश्यक है कि आप अपने फ़ेसबुक खाते से लॉगिन हों। तत्पश्चात्‌ आप एक पेज खुलेगा जिसपर फ़ेसबुक एडमिन आइ डी दी रहती है।

Get Facebook Admin ID Using Explorer Tool
Get Facebook Admin ID Using Explorer Tool

फ़ेसबुक ग्राफ़ टूल का प्रयोग करके

2. https://graph.facebook.com/username

उपरोक्त लिंक में “username” को अपने फ़ेसबुक यूज़रनेम से बदलकर किसी वेबब्राउज़र में खोलें। अपने फ़ेसबुक यूज़रनेम को प्राप्त करने के लिए फ़ेसबुक खाते में लॉगिन हों और अपनी टाइमलाइन पर जायें। अब अपने ब्राउज़र कि एड्रेसबार देखें तो निम्न प्रकार से यूज़रनेम दिखेगा-

https://www.facebook.com/VPNazar?ref=tn_tnmn

इस लिंक में यूज़रनेम को लाल रंग से प्रदर्शित किया गया है।

Get Facebook Admin ID Using Facebook Graph
Get Facebook Admin ID Using Facebook Graph

यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो अवश्य पूछें।

Keywords: blogger, facebook, facebook admin id, facebook user id, facebook app id

Previous articleब्लॉगर के साथ ओपन ग्राफ़ मेटा टैग का प्रयोग – उन्नत विधि
Next articleफ़ेसबुक एकाउंट को एक क्लिक में डिलीट करें
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here