मेरा मानना है कि हममें से बहुत से लोग ई-मेल या चैट (E-mail or Chat) की बजाय एस.एम.एस. (SMS) भेजना अधिक आसान समझते हैं और वैसे भी ई-मेल व चैट (E-mail or Chat) के लिए मल्टी-मीडिया फोन (Multimedia phone) का होना आवश्यक है और उस पर भी इंटरनेट (Internet) का होना आवश्यक है। इसलिए एस.एम.एस. (SMS) का चलन अभी भी पहले की तरह है। जो लोग अपने मल्टी-मीडिया फोन पर कोई न कोई SMS भेजने वाली एप्लीकेशन (Application) ज़रूर रखते हैं क्योंकि ई-मेल व चैट के लिए भी दूसरे फोन पर भी ई-मेल व चैट और इंटरनेट होना चाहिए लेकिन SMS भेजने के लिए आपके फोन में बैलेंस (Balance) और आपका फोन नेटवर्क कवरेज एरिया (Network coverage area) में होना चाहिए।
नोट: ट्राइ (TRAI) के नियमों के अनुसार डी.एन.डी. लागू (DND Enabled) किसी भी फोन पर इस सेवा से एस.एम.एस. (SMS) नहीं भेजा जाता है।
Free SMS भेजने के लिए आपके फोन पर इंटरनेट / जी.पी.आर.एस. (Internet / GPRS) की सुविधा होनी चाहिए। इससे कम-से-कम आपका कुछ जेब खर्च तो बचेगा। इसी उद्देश्य से आपके लिए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ।
Link: www.way2sms.com | m.way2sms.com
यह एक फ्री सेवा है जिसके ज़रिए आप अपने मित्रों को मुफ्त SMS भेज सकते हैं। इस सेवा को आप अपने कम्प्यूटर और मोबाइल फोन दोनों से प्रयोग कर सकते हैं। इसमें एड्रेसबुक और ग्रुप मैसेज (Address book and group message) की भी सुविधा है।
वेबसाइट: http://www.way2sms.com
Link: www.160by2.com | m.160by2.com
यह भी way2sms की तरह ही एक फ्री सेवा है जिसके ज़रिए आप अपने मित्रों को मुफ्त SMS भेज सकते हैं। इस सेवा को भी आप अपने कम्प्यूटर और मोबाइल फोन दोनों से प्रयोग कर सकते हैं। इस सेवा में एक अच्छी बात ये है कि इस पर दिखने वाले विज्ञापन आपको बार-बार सामने आकर आपको परेशान नहीं करेंगे। इसमें भी एड्रेसबुक और ग्रुप मैसेज (Address book and group message) की भी सुविधा है। यह सेवा फोन पर इंस्टाल (Installl) की जा सकने वाली एक एप्लीकेशन (Application) उपलब्ध करवाता है। जिसे http://m.160by2.com/app लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।
वेबसाइट: http://www.160by2.com
Link: www.sendsmsnow.com
SendSMSNow आपको 130 वर्णों (130 characters) वाले फ्री एस.एम.एस. (Free SMS) भेजने की सुविधा प्रदान करती है। इस सेवा से जब आप किसी को एस.एम.एस. (SMS) भेजते हैं तो यह आपका नाम और नम्बर भी भेजती हैं। जिससे एस.एम.एस. (SMS) प्राप्त करने वाले को आपके बारे में जानकारी हो जाती है और आपको व प्राप्तकर्ता को असुविधा नहीं होती है।
वेबसाइट: http://www.sendsmsnow.com
Link: www.google.com/mobile/sms/mail/
अरे आप चौकिंए मत गूगल अपने उपभोक्ताओं के लिए Free SMS सेवा नहीं देता आपको ऐसा सोचना ही चाहिए था। मैं इस सेवा को सुरक्षा की दृष्टि से अन्य सेवाओं से बेहतर मानता हूँ। आपके मित्र को उत्तर देने पर इसके लिए मोबाइल कैरियर (Mobile carrier) के अनुसार डेटा चार्जेज़ (Data charges) का भुगतान करना पड़ेगा। इसे प्रयोग करने के लिए अपने ब्लॉग पाठकों को प्रेरित करता हूँ। इस सेवा का लाभ मोबाइल और कम्प्यूटर दोनों से किया जा सकता है।
वेबसाइट: #
Link: messenger.yahoo.com/features/sms/
याहू मैसेंजर (Yahoo Messenger) का यह फीचर आपको फ्री एस.एम.एस. (Free SMS) भेजने की सुविधा देता है और आप अपने मित्र की उत्तर अपने मैंसेजर पर प्राप्त कर सकते हैं। आपके मित्र को उत्तर देने पर इसके लिए मोबाइल कैरियर (Mobile carrier) के अनुसार डेटा चार्जेज़ (Data charges) का भुगतान करना पड़ेगा। यह सुविधा भारत सहित यू.एस., कनाडा, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, थाइलैण्ड, वियतनाम, कुवैत और पाकिस्तान में भी उपलब्ध है।
वेबसाइट:
Link: www.fullonsms.com
ई. प्रदीप कुमार साहनी (Er Pradeep Kumar Sahni) के अनुरोध पर फुलऑनएस.एम.एस. (FullonSMS) सेवा को आप तक लाया जा रहा है। मैंने कभी इस सेवा का प्रयोग नहीं किया वे बताते हैं यह बहुत सरल और सुविधाजनक है। मित्रों आप इस सेवा को यदि प्रयोग करते हैं तो मुझे अपने विचारों से अवगत करायें।
वेबसाइट: http://www.fullonsms.com
Keywords: Gmail SMS, Way2SMS, 160by2, sendSMSnow, free SMS services, top free SMS services, fullonSMS, best free SMS services