वायरस, जो आपकी पेनड्राइव के फोल्डर छुपा देता है!

विज्ञापन
आज-कल ऑफिस और कॉलेज में पेनड्राइव के फोल्डर हाइड कर देने वाला वायरस बहुत परेशान कर रहा है इससे बचने के कई उपाय हैं मैं आपके के लिए एक सरल सा उपाय बता रहा हूँ।

आप निम्न चरण अपनाइए

  1. अपने PC में पेनड्राइव लगायें
  2. अब START (बटन) > RUN > CMD लिखें > ENTER दबायें
  3. Computer/My Computer से अपनी पेनड्राइव का लेटर पता करें जैसे H:, I:, J: आदि
  4. अब कमांड प्राम्प्ट में उदाहरण के लिए H: टाइप करके ENTER दबायें
  5. अब attrib -s -h /s /d *.* टाइप करें या यहाँ से कापी करके पेस्ट करें
  6. और ENTER करके कछ सेकेण्ड रुकें

अब अपनी पेनड्राइव को खोलकर (ब्राउज करके) देखें, सभी छुपे हुए फोल्डर दिख रहे हैं

ध्यान दें: यह तरीका External HardDisk और SD Card के लिए भी काम करता है।

Previous articleधीमी इंटरनेट स्पीड पर ब्लॉगिंग (मोबाइल ब्लॉगिंग)
Next articleब्लॉगर ने दिया नेवबार छुपाने का विकल्प
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here