अपने ब्लॉग पर पाठकों के आवागमन और क्रियाकलाप को ट्रैक करना अति आवश्यक होता है। इसके लिए गूगल ने ब्लॉगर के साथ अपने गूगल एनालिटिक्स / Google Analytics टूल को नये ब्लॉगर प्रारूप में जोड़ दिया है। अब आपको पुराने ब्लॉगर प्रारूप की तरह अपने टेम्पलेट में ट्रैकिंग कोड जोड़ने की आवश्यकता नहीं रहती है। यह पहले से ही आपके टेम्पलेट में होता है बस आपको आवश्यकता होती है गूगल एनालिटिक्स के ट्रैकिंग कोड की जिसको अपने ब्लॉगर सेटिंग में जाकर सेट करना होता है। बस फिर इसके बाद अपने गूगल एनालिटिक्स खाते पर जाइए और अपने ब्लॉग पर हो रही सारी गतिविधियों को विस्तार से देखिए। हालाँकि ब्लॉगर ने अपने नये प्रारूप में ट्रैकिंग आँकड़े दिखाने का भी विकल्प दिया है और आप सभी अभी तक उसका ही अनुसरण कर रहे हैं। यदि आप ब्लॉग से कुछ कमाई की आशा रखते हैं तो आपको अपने ब्लॉग को पूरी तरह से ट्रैक करना चाहिए और इसके लिए गूगल एनालिटिक्स से बेहतर टूल और क्या होगा क्योंकि हर कोई अधिकतर गूगल पर ही सर्च करता है और गूगल को ही गूगल एडवर्ड्स / Google Adwords द्वारा विज्ञापन देता है और गूगल से ही अपनी साइट पर दिखाने के लिए गूगल ऐडसेन्स / Google AdSense द्वारा विज्ञापन लेता है।
Google Analytics Setup – Hindi Tutorial
इस लेख का उद्देश्य आपको नये ब्लॉगर प्रारूप पर गूगल एनालिटिक्स को कैसे सेटअप करें यह बताना है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल खाते से लॉगिन होना चाहिए और फिर गूगल एनालिटिक्स साइट के प्रमुख पेज पर जाना चाहिए। इसके बाद नीचे दिये स्क्रीन शॉट आपकी इस काम में पूरी मदद करेंगे।
Step 1 – Create Google Analytics Account
Step 2 – Use Google account if already have or sign up for Google account
Step 3 – Sign up for Google Analytics accounts
Step 4 and 5 – Fill all the information asked and required to get tracking code
Step 6 and 7 – Select your country and accept license agreement
Step 8, 9 and 10 – Get Tracking ID, Do domain settings and Save changes
Google Analytics Tracking ID को ब्लॉगर से जोड़ना – Install to Blogger…
गूगल एनालिटिक्स पर अपना ब्लॉग / साइट सेटअप कर लेने के बाद आपको जो गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिंग आइ.डी. / Google Analytics Tracking ID [नमूना: UA-XXXXXXX-X या UA-XXXXXXX-XX] प्राप्त हुई है उसे अपने ब्लॉग की सेटिंग में जाकर जोड़ना होगा। अब ब्लॉगर पर लॉगिन होकर ट्रैकिंग आइ.डी. जोड़ दें, आपकी पूरी सहायता के लिए नीचे स्क्रीन शॉट उपलब्ध है।
Step 11, 12, 13 and 14 – Install tracking ID or Analytics Web Property ID in Blogger settings
आशा करता हूँ कि आप इससे अपने ब्लॉगिंग अनुभव को और भी बेहतर बना पायेंगे।
यदि आपके ब्लॉग पर Google Analytics काम नहीं करता तो क्या करें? – Google Analytics is not Working…
यदि आप जानना चाहते हैं कि जोड़ा जाने वाला ट्रैकिंग कोड आपके ब्लॉग पर काम करेगा अथवा नहीं तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग टेम्पलेट / Blogger template में नीचे दिया गया कोड खोजना चाहिए।
<b:include data='blog' name='google-analytics'/>
यदि आपको अपने ब्लॉग टेम्पलेट में यह कोड न मिले तो यही कोड </body> टैग के ठीक ऊपर पेस्ट करके अपने टेम्पलेट में इस कोड को सहेज दीजिए।
अपने ब्लॉग टेम्पलेट में परिवर्तन करने की अधिक जानकारी प्राप्त के लिए यहाँ क्लिक करें।
इसके अतिरिक्त वर्डप्रेस, टम्बलर या अन्य ब्लॉग सुविधा / WordPress, Tumblr and other blog services प्रयोग करने वाले मित्र यदि अपने ब्लॉग में ट्रैकिंग जावा कोड को </body> टैग के ठीक ऊपर पेस्ट करके परिवर्तन सहेज दें तो बात बन जायेगी।
Google Analytics 2012 में नया क्या है? – What’s New?
गूगल एनालिटिक रियल-टाइम / Google Analytics Real-Time वह गुण है जिसके द्वारा आपके ब्लॉग की ताज़ा गतिविधियों को माप सकते हैं। इसका अर्थ है कि आप पाठकों की संख्या, देखे गये पेजों की संख्या और बाहर से (किसी दूसरी साइट से) आपके ब्लॉग पर आये पाठकों की संख्या का सटीकता से पता लगा सकते हैं। यह वह टूल है जिससे आप सोशियल मीडिया पर आपके द्वारा पोस्ट किये अपने ब्लॉग लिंक व पोस्ट का त्वरित प्रभाव देख सकते हैं।
मल्टीचैनेल फनलस् / Multichannel Funnels यह वह गुण है जिससे आपको पता चलता है कि किस चैनल से आने वाले पाठक आपके कस्टमर बन गये। यह चैनेल सोशियल मीडिया नेटवर्क, एफ़िलिएट्स्, दिखाये गये विज्ञापन, गूगल सर्च से प्राप्त कस्टमर और गूगल सर्च के दौरान दिखाये गये विज्ञापन होते हैं । अब गूगल एडवर्ड्स और गूगल ऐडसेन्स को एक साथ जोड़कर आप अपनी विज्ञापन गतिविधियों पर पूर्ण रूप से नज़र रख सकते हैं।
मोबाइल रिपोर्टिंग / Mobile Reporting मोबाइल डिवाइसेज़ से वेबब्राउज़िंग करने वालों की संख्या तेज़ी के साथ बढ़ रही है। गूगल एनालिटिक के इस नये गुण से आप अपने ब्लॉग के मोबाइल पाठकों की संख्या का सही अनुमान लगा सकते हैं।
फ़्लो विज़ुअलाइज़ेशन / Flow Visualization आपको यह ग्राफ़िक्ली दर्शायेगा कि पाठक आपके ब्लॉग पर किस तरह एक पेज से दूसरे पेज पर जाते हैं। इस सब कार्य के लिए अलग-अलग आँकलन विधियों को एक साथ जोड़कर देखा जाता है। इसके द्वारा प्राप्त परिणामों को देखकर आप यह पता कर सकते हैं कि किस ब्राउज़र पर पाठक को कस्टमर बनाने के लिए आपको आगे कार्य करना है।
पी.डी.एफ़ एक्सपोर्ट और ईमेल शेड्यूलर (PDF Export and Email scheduler) यह गूगल एनालिटिक्स पर सबसे ज़्यादा माँगा जाने वाला गुण था जिसको गूगल ने इस वर्ष पूरा कर दिया है। इसका लाभ यह है कि आप सूचनाओं के लिए ईमेल शेड्यूल कर सकते हैं तथा सभी रिपोर्टें पी.डी.एफ़ के तौर पर सहेज सकते हैं।
Keywords: google analytics, google analytics login, google analytics tracking code, google analytics code, google analytics training, google analytics wordpress, google analytics event tracking, google analytics blogger, google analytics blogspot, google analytics blog traffice, google analytics blog stats, google analytics blogger 2012, blogger google analytics add, blogger google analytics setup, blogger google analytics not working, google analytics blogger not working
गूगल एनालिटिक्स के बारे में पूरी जानकारी आपने अपने ब्लॉग में लिखी है वह बहुत ही मददकार है , इस जानकारी से नए ब्लॉगर को बहुत सहायता मिलेगी , मुझे आपका लिखने का तरीका बहुत अच्छा लगता है , आपका ब्लॉग मुझे बहुत पसंद है