गूगल ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग कैसे बनाएं

विज्ञापन

Google Blogger par Free Blog Kaise Banaye – क्या आप ब्लॉग बनाकर सारी दुनिया तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं? लेकिन पैसे भी खर्च करने का मन नहीं है। तो आप गूगल ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉगर गूगल द्वारा संचालित सेवा है। जिस पर मुफ़्त ब्लॉग बनाने के बहुत से फायदे हैं। आइए ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग बनाना सीखते हैं।

Google Blogger par muft blog banaye

Google Blogger par Blog Banane ke Fayde

गूगल ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के फायदे

1. पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं, ब्लॉग मुफ्त में बन जाता है
2. ब्लॉग पर ऐडसेंस लगाकर कमाई की जा सकती है
3. ब्लॉग की पूरी सुरक्षा गूगल के हाथों में है
4. ब्लॉग एसईओ करना आसान है
5. बहुत सी फ्री थीम्स मौजूद हैं, जिससे आप ब्लॉग को शानदार लुक दे सकते हैं
6. ब्लॉग का HTML एडिट कर सकते हैं
7. ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है

Google Blogger par Free Blog Banane ke Steps

गूगल ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग बनाने की जानकारी

1. Google Blogger पर ब्लॉग बनाने से पहले आपके पास Google Account होना चाहिए। अगर नहीं है तो आपको बनाना पड़ेगा।

2. इसके बाद Google Blogger Homepage पर जाएं। जिसके बाद आपको “Create your blog” बटन पर क्लिक करना है।

Google Blogger Create your blog

3. अब Google Account में लॉग इन करें। लॉग इन के बाद जो बॉक्स सामने खुलेगा, उसमें ब्लॉग का नाम और ब्लॉग का पता भरना है। नीचे कई Blogger Themes दी हैं, जिनमें से अपनी पसंद की कोई एक थीम चुनकर “Create blog!” बटन पर क्लिक करें।

Google Blogger Create a new blog

4. आपका ब्लॉग बन चुका है। आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर आ चुके हैं।

Blog dashboard and Settings

डैशबोर्ड पर आपको ब्लॉग संबंधित सभी प्रकार की सेटिंग्स के ढेर सारे विकल्प देखने को मिलेंगे। जिन्हें आप ज़रूरत के हिसाब से रख सकते हैं। कुछ ज़रूरी सेटिंग्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

Google Blogger par Blog Banane ke Bad Important Settings

ब्लॉगर ब्लॉग बनाने के बाद ज़रूरी सेटिंग्स

1. HTTPS redirect Settings

Settings > Basic > HTTPS redirect > YES

Settings के अंतर्गत Basic में HTTPS redirect को YES चुनें।

Google Blogger blog HTTPS redirect YES

2. Language and formatting

Settings > Language and formatting > Language > Language >Hindi – हिंदी

Settings के अंतर्गत Language and formatting में Language और Time Zone का विकल्प है। Language के विकल्प से आप ब्लॉग के डैशबोर्ड की भाषा हिंदी कर सकते हैं।

Settings > Language and formatting > Formatting > Time Zone > (GMT +5:30) Indian Standard Time 

Time Zone के विकल्प से आप भारतीय टाइम ज़ोन (GMT +5:30) Indian Standard Time कर लें। इससे आप ब्लॉग पोस्ट को भारतीय मानक समय के अनुसार प्रकाशित कर पाएंगे।

बदलाव सहेजने के लिए दाईं ओर ऊपर दिए “Save Settings” बटन पर क्लिक करना मत भूलें।

Google Blogger Language and formatting

3. Search Meta Description

Settings > Search preferences > Meta tags > Description > Yes > Save Changes

Settings के अंतर्गत ही Search preferences का विकल्प है। इसमें Meta tags में Description को Yes करें। खुले बॉक्स में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है, जो Search Engine Results में दिखेगा।

Google Blogger Search preferences Meta descrip

इतनी सेटिंग्स कर लेने के बाद आपका ब्लॉग पहली पोस्ट बनाने के लिए तैयार है। ब्लॉग पोस्ट कैसे बनाते हैं इसकी जानकारी अगली पोस्ट में दी जाएगी।

आशा करता हूँ ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग बनाने और ज़रूरी सेटिंग्स करने के बारे में यह पोस्ट आपको पसंद आएगी।

Previous articleब्लॉग का सर्च क्लिक थ्रू रेट (सीटीआर) कैसे बढ़ाएं
Next articleअपने ब्लॉग का गूगल प्लस ब्रैंड पेज कैसे बनाएं
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

19 COMMENTS

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर …. आभार।।

  2. सर कितने ट्राफिक आने पर ad लगाने को मिल जाएगा??
    ब्लॉग तो बन गया है

    • कोई मेट्रिक्स नहीं है, आप डोमेन लगाकर आवेदन करके देखें

  3. मैं आपका हर आर्टिकल पढ़ती हूं मुझे बहुत अच्छा लगता है प्लीज बताएं ब्लॉग को कैसे बना सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here