गूगल हिंदी इनपुट एंड्रॉयड फ़ोन और टैबलेट के लिए उपलब्ध

विज्ञापन

गूगल हिंदी इनपुट एंड्रॉयड फ़ोन या टैबलेट पर आपको हिंदी भाषा में संदेश लिखने, सोशियल नेटवर्क पर अपनी अपडेट डालने या ईमेल लिखने में के लिए बहुत सुविधाजनक साबित होगा। यदि आप अपने फोन पर यह लेख पढ़ने में समर्थ हैं तो आपके फोन पर गूगल हिंदी इनपुट ठीक से काम करेगा।

किस प्रकार हिंदी कीबोर्ड सक्षम करें इसे लिखने का पहला विकल्प बनायें

एंड्रॉयड 4.0 और अन्य नये संस्करणों पर –

Settings खोलें › Language & Input, आपको ‘KEYBOARD & METHODS’ के अंतर्गत दिखेगा › Google Hindi Input के आगे दिये चेकबॉक्स (Checkbox) को टिक (Tick) कीजिए › इसके इसे डिफ़ाल्ट (Default) टिक कीजिए › अब ‘Choose input method’ से ‘Hindi transliteration’ चुनिए।

जब आप इनपुट बॉक्स में टाइप कर रहे होते हैं तब भी आप डिफ़ॉल्ट इनपुट मेथड का चुनाव नोटिफिकेशन एरिया (Notification area) से ‘Hindi transliteration’ चुनकर कर सकते हैं।

एंड्रॉयड 2.x संस्करणों पर –

Settings खोलें › Language & Keyboard, आपको ‘Keyboard settings’ के अंतर्गत दिखेगा › Google Hindi Input चुनिए।

जब आप इनपुट बॉक्स में टाइप कर रहे होते हैं बॉक्स को कुछ देर तक दबाए रखिए और खुलने वाले मीनू से ‘Input method’ चुनकर ‘Google Hindi Input’ चुनिए

ध्यान दीजिए एंड्रॉयड 2.x संस्करणों के लिए हिंदी फ़ॉन्ट उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, यह पक्का कर लें कि आपका फोन हिंदी फ़ॉन्ट रखता है, यदि हिंदी फ़ॉन्ट आपके कम्पयूटर पर नहीं हैं तो यह आपके फोन पर काम नहीं करेगा।

google hindi input for android

इस एप्लिकेशन को किस प्रकार इस्तेमाल किया जाये –

हिंदी लिप्यंतरण

– अंग्रेजी कीबोर्ड पर लिप्यंतरण शुरु व बंद करने के लिए ‘a › अ’ के मध्य चुनाव (Toggle) कीजिए।
– लिप्यंतरण सक्षम किये जाने के बाद आप अंग्रेजी में हिंदी शब्द को टाइप करिए और वह स्वत: सॉफ़्टवेयर द्वारा हिंदी लिपि में बदल दिया जायेगा। उदाहरण: ‘vinay › विनय’
– ‘vinay’ को बदलकर ‘विनय’ कर दिया जायेगा

English

– आप लिप्यंतरण बंद करके अंग्रेजी में फिर से टाइप कर सकते हैं

हिंदी कीबोर्ड

– अंग्रेजी और हिंदी के बीच चुनाव के लिए ग्लोब (Globe) बटन का प्रयोग कीजिए
– सभी वर्ण दो पेजो में हैं, एक पेज से दूसरे पेज – दूसरे पेज से पहले पेज पर जाने के लिए ‘1/2’ और ‘2/2’ बटन का प्रयोग कीजिए। एक बटन में वर्ण के एक से अधिक रूप होते है एक बटन पर दूसरे वर्ण को प्राप्त करने लिए बटन को थोड़ी देर तक दबाये रखिए।

एंड्रॉयड फ़ोन और टैबलेट के लिए गूगल हिंदी इनपुट डाउनलोड कीजिए

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.inputmethod.hindi

सहायता विडियो:

1. https://www.youtube.com/watch?v=J4PEx6JsvoA
2. https://www.youtube.com/watch?v=WQ8oBi90x6o

Keywords: google input tool, android, google hindi input, google, hindi tools, hindi typing, offline hindi typing

Previous articleएंड्रॉयड के लिए भारतीय रेल इंफ़ो एप्लिकेशन
Next articleलेखक परिचय को ब्लॉगर ब्लॉग पर सक्षम करिए
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here