अपने ब्लॉग को गूगल+ फ़ॉलोअर गैजेट (Google+ Followers gadget) से कनेक्ट करके आप नये पाठकों को आकर्षित कर सकते हैं, अभी तक यह काम आप ब्लॉगर पर फ्रेंडकनेक्ट फॉलोअर गैजेट (Friendconnect follower gadget) लगाकर कर रहे थे। फ्रेंडकनेक्ट से अधिक इससे आप अपनी पोस्ट गूगल+ पर शेअर कर पायेंगे और पाठक आपकी पोस्ट को मात्र एक क्लिक में अपने दोस्तों तक पहुँचा पायेंगे। आज 28-11-2012 को गूगल ने गूगल+ का फ्रेंडकनेक्ट की तरह का फॉलोअर गैजेट लॉन्च किया है।
गूगल+ फॉलोअर गैजेट (Google+ Followers gadget) पर आपकी कुल गूगल+ ऑडियंस (Google+ audience) यानि पाठकों की संख्या और आपके मित्रों और फ़ॉलोअरों के चेहरे भी दिखाएगा। कोई भी नया पाठक फ़ॉलो बटन (Follow button) पर मात्र एक क्लिक करके आपको गूगल प्लस पर फ़ॉलो कर पायेगा और आपकी गूगल+ पर शेअर की गयी ब्लॉग अपडेट प्राप्त कर पायेगा। ऐसा करने से आप सारे अंतर्जाल पर अपनी पोस्ट की पहुँच बढ़ा पायेंगे।
इस विजेट को ब्लॉग से जोड़ने के लिए आपको नीचे दिये चरण पूरे करने होंगे –
1. Go to Dashboard › Blog’s Layout › Add a Gadget › Add Google+ Followers gadget › Save
![]() |
Ref. Image 1: Go to Blogger Layout – How to add Google+ Followers Gadget? |
![]() |
Ref. Image 2: Select Google+ Followers Gadget – How to add Google+ Followers Gadget? |
आप अधिक सहायता के लिए गूगल सहायता विभाग पर दिये लेख को पढ़ सकते हैं –
http://support.google.com/blogger/bin/answer.py?hl=en&topic=2387000&answer=2846874
याद रखिए कि गूगल का फ्रेंडकनेक्ट गैजेट (Google Friendconnect gadget) आप अब तक जिसका प्रयोग बड़ी शान से कर रहे थे उसे गूगल ने इस साल (2012 में) पहले ही रिटायर कर दिया है यानि अब यह बेवसाइटों पर प्रयोग के लिए उपलब्ध नहीं होगा लेकिन ब्लॉगर उपयोगकर्ताओं के लिए यह उपलब्ध रहेगा किंतु भविष्य में इसपर कोई अपडेट नहीं दी जाएगी, आप इसका प्रयोग निर्बाधित होकर सकते हैं।
इस सोशियल गैजेट को गूगल+ प्रोफ़ाइल व पेज के लिए कैसे प्रबंधित करें? इसकी अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट देखें-
https://taknikdrashta.com/2012/07/attach-your-blog-to-google-plus-profile-or-page.html
अन्य गूगल और गूगल+ सम्बंधित लेखों के लिए यहाँ क्लिक करें।