गूगल सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन ईपुस्तिका – हिंदी एवं अंग्रेजी संस्करण

विज्ञापन

क्या आपके आप अच्छा और नियमित लिखते हैं फिर भी आपकी साइट या ब्लॉग पर विजिट बहुत कम है। क्या आप अपने ब्लॉग के लिए नियमित पाठक चाहते हैं? क्या आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं? इसके लिए भी आपके साइट पर नियमित और बहुत सारे पाठक चाहिए। तभी कम्पनियाँ आपको विज्ञापन देगीं और तभी आपकी आमदनी होगी। इसके लिए आपने अब तक क्या किया है? क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल, बिंग या याहू जैसे सर्च इंजन में आपका ब्लॉग या वेबसाइट किस पायदान पर है? क्या आप चाहते हैं कि सर्च इंजन में आपका ब्लॉग सबसे पहले दिखाया जाये। इसके लिए शायद आपने बड़े-बड़े ब्लॉग-गुरुओं की बातों पर अमल भी किया होगा लेकिन इसका कितना फ़ायदा हुआ है, क्या आपने इसको तोला है? अरे जाने दीजिए… अब इसकी कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि अब गूगल टीम के गुरु आपको स्वयं बता रहे हैं कि उनको किस प्रकार के शिष्य चाहिए और उनको उनसे किस प्रकार का अनुसरण चाहिए। सरल शब्दों में वह आपको यह शिक्षा दे रहे हैं कि आपको आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर क्या-क्या करना चाहिए ताकि वह आपके ब्लॉग या वेबसाइट से प्रसन्न रहें और वह उसे अपने घर में पूरे दिल और सम्मान के साथ स्थान दें, अर्थात्‌ आपका ब्लॉग या वेबसाइट वह सबसे पहले स्थान पर दिखायें जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की पेज रैंक में सुधार हो।

SEO Starter Guide by Google

गूगल सर्च इंजन टीम की तरफ़ से एक किताब जारी की गयी है जिसका नाम है ‘Google Search Engine Optimization Guide‘। इस किताब को अंतिम बार 2011 में वेब पर प्रकाशित किया गया था। इसलिए हो सकता है कि इसका यही या पुराना संस्करण आपके पास हो लेकिन मैंने यह पोस्ट मात्र इसलिए तैयार की है ताकि इसे वह मित्र भी पा सकें जो इससे अब तक अनभिज्ञ हैं। साथ ही हिंदी संस्करण को भी दिया जा रहा है जो कि उनके लिए काम का साबित होगा जो कि अंग्रेजी से परहेज़ करते हैं।

इस किताब में SEO Basics, Improving Site Structure, Optimizing Content, Dealing with crawlers, SEO for Mobile Phones, Promotions and Analysis और बहुत कुछ है। इस किताब के अंदर क्या-क्या बताया गया है अर्थात्‌ इसकी इंडेक्स का एक स्क्रीन-शॉट मैंने नीचे साझा कर रहा हूँ।

SEO Starter Guide Table of Content

इस ई-पुस्तक को अभी डाउनलोड करें।

हिंदी संस्करण:
सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन ईपुस्तिका – मुफ़्त

English Version:
Google Search Engine Optimization Guide – Free

आशा करता हूँ आप इससे लाभांवित हो सकेंगे। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर पसंद व फ़ॉलो करना न भूलें।

Keywords: Google Search Engine Optimization Guide, SEO Basics, Improving Site Structure, Optimizing Content, Dealing with crawlers, SEO for Mobile Phones, Promotions and Analysis

Previous articleलखनऊ से प्रकाशित सभी ब्लॉगों में तकनीक दृष्टा पहले स्थान पर
Next articleअपनी रचनाओं को मुफ़्त कॉपीराइट करवाइए
Founder, Tech Prevue. Doing Pro Blogging Since 2008.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here